![Anupama: स्मार्टनेस में सुधांशु पांडे को कड़ी टक्कर देते है उनके बेटे, फिल्मी है वनराज शाह की रियल लव स्टोरी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/be6b1e2f-84a7-41bc-b38d-b05075a9b1b1/vanraj.jpg)
शो अनुपमा में वनराज शाह का रोल सुधांशु पांडे निभा रहे है. शो में वनराज की पत्नी का रोल मदालसा शर्मा निभा रही है. रियल लाइफ में सुंधाशु की पत्नी का नाम मोना पांडे है. मोना और सुंधाशु की लव स्टोरी काफी फिल्मी है.
![Anupama: स्मार्टनेस में सुधांशु पांडे को कड़ी टक्कर देते है उनके बेटे, फिल्मी है वनराज शाह की रियल लव स्टोरी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/3835fb85-9fa3-40d8-a910-93722b509c11/vanraj5.jpg)
सुधांशु पांडे ने मोना से 22 साल की उम्र में शादी किया था. एक्टर को मोना से पहली नजर में प्यार हुआ था. सुधांशु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो मोना से मिले थे तो वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. एक्टर ने बताया था, ‘मैंने एक बड़े शो में हिस्सा लिया था. उसके मुझे अच्छे पैसे भी मिलने थे. मगर मुझे अकाउंट चैक करने पर ऐसा महसूस हुआ कि उस शो की पेमेंट ही मुझे नहीं हुई है. मैंने गुस्से में एजेंसी में कॉल लगाया.
![Anupama: स्मार्टनेस में सुधांशु पांडे को कड़ी टक्कर देते है उनके बेटे, फिल्मी है वनराज शाह की रियल लव स्टोरी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/c67b225f-64ff-4e26-9c87-2b448a3d9c80/vanraj4.jpg)
आगे सुधांशु ने कहा था, वहां पर एक लेडी ने कॉल उठाया और बताया कि मैंने चेक ले लिया है. लेकिन मैं अपनी बात पर अड़ा था. उसके बाद मैं एजेंसी पहुंचा, जहां उस लेडी ने मुझे प्रूफ के साथ दिखाया कि मैंने चेक ले लिया है.
![Anupama: स्मार्टनेस में सुधांशु पांडे को कड़ी टक्कर देते है उनके बेटे, फिल्मी है वनराज शाह की रियल लव स्टोरी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/95c26c80-742a-4b93-a942-a63d7d5a03eb/VANRAJ6.jpg)
सुधांशु ने कहा था, वो पल मेरे लिए काफी एम्बेरेसिंग था मगर उसी समय मुझे इस बात का अहसास भी हुआ कि मेरे गुस्से को उस लेडी ने कितनी समझदारी के साथ हैंडल किया. बस फिर क्या था मुझे उसी समय उससे प्यार हो गया.
![Anupama: स्मार्टनेस में सुधांशु पांडे को कड़ी टक्कर देते है उनके बेटे, फिल्मी है वनराज शाह की रियल लव स्टोरी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/efc5ba17-5f21-4ae9-95bd-dcc817553341/vanraj3.jpg)
सुधांशु और मोना ने साल 1996 में सात फेरे लिए थे. दोनों के दो बेटे है, जिनका नाम निरवान और विवान पांडे है. निरवान अपने पिता के जैसे ही स्मार्ट और हैंडसम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों एक्टिंग की दुनिया में काम करना चाहते है.
![Anupama: स्मार्टनेस में सुधांशु पांडे को कड़ी टक्कर देते है उनके बेटे, फिल्मी है वनराज शाह की रियल लव स्टोरी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/2349280c-d133-4128-a6bb-99dbc379e7a1/vanraj2.jpg)
सुधांशु पांडे का बड़ा बेटा काफी स्मार्ट है और अपने पिता से काफी मिलता है. तसवीर में ये आप देख सकते है. बता दें कि सुधांशु अक्सर अपने परिवार के साथ तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है.