दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा की चमकीला 12 अप्रैल यानी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत पर एक बायोपिक है, जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
![Amar Singh Chamkila जैसी और भी बायोपिक फिल्मों का वीकेंड में उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो बिल्कुल भी मिस न करें ये लिस्ट 1 Sanjay Leela Bhanshali On Gangubai Kathiawadi](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/sanjay-leela-bhanshali-on-gangubai-kathiawadi-1024x683.jpg)
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आपको एंटरटेनमेंट के साथ-साथ वेश्यों के जीवन को करीब से दिखाती है. फिल्म गंगूबाई हरजीवनदास की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Amar Singh Chamkila जैसी और भी बायोपिक फिल्मों का वीकेंड में उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो बिल्कुल भी मिस न करें ये लिस्ट 2 Sanju](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/sanju-1024x683.jpg)
संजू
संजू फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है. फिल्म अभिनेता के जीवन के हर एक पहलू को दिखाता है, जिसमें उन्होंने मूवीज में आने के लिए कितना स्ट्रगल किया से लेकर उनकी ड्रग्स की लत. आप इसे फिल्म को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
![Amar Singh Chamkila जैसी और भी बायोपिक फिल्मों का वीकेंड में उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो बिल्कुल भी मिस न करें ये लिस्ट 3 Sam Bahadur 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/sam-bahadur-3.jpg)
सैम बहादूर
विक्की कौशल स्टारर सैम बहादूर, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बैकग्राउंड पर आधारित है, जहां सैम मानेकशॉ ने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था, जिसके बाद एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ था. इस मूवी को आप जी5 पर एंजॉय करें.
![Amar Singh Chamkila जैसी और भी बायोपिक फिल्मों का वीकेंड में उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो बिल्कुल भी मिस न करें ये लिस्ट 4 Main Atal Hoon](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/main-atal-hoon-1024x640.jpg)
मैं अटल हूं
मैं अटल हूं, अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है, जिन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. रवि जाधव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. इस जी 5 पर देखा जा सकता है.
![Amar Singh Chamkila जैसी और भी बायोपिक फिल्मों का वीकेंड में उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो बिल्कुल भी मिस न करें ये लिस्ट 5 Shershah](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/shershah-1024x683.jpg)
शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को बताती है. जिनके साहस ने पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय क्षेत्र से बाहर खदेड़ने में भारत को अंततः 1999 में कारगिल युद्ध जीतने में बहुत योगदान दिया.
![Amar Singh Chamkila जैसी और भी बायोपिक फिल्मों का वीकेंड में उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो बिल्कुल भी मिस न करें ये लिस्ट 6 Msdhoni Biopic Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/msdhoni-biopic-film-1024x683.jpg)
एमएस धोनी
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी, क्रिकेटर और थाला महेंद्र सिंह धोनी के जीवन को दिखाती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे माही एक टीटी से इंडियन क्रिकेटर बने. इस मूवी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![Amar Singh Chamkila जैसी और भी बायोपिक फिल्मों का वीकेंड में उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो बिल्कुल भी मिस न करें ये लिस्ट 7 Manjhi Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/manjhi-film-1024x683.jpg)
मांझी – द माउंटेन मैन
यह फिल्म ‘माउंटेन मैन’ के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है। केतन मेहता की इस फिल्म को आलोचकों की प्रशंसा मिली थी. इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.