![Rajasthan Deputy Cm: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/68f48fe8-e637-4341-ab5e-de0f33fd93b8/diya2.jpg)
जयपुर की विद्याधर नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी की विजयी उम्मीदवार दीया कुमारी बेहद खूबसूरत और हसीन है. खूबसूरती के मामले में दीया कुमारी बॉलीवुड की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती है.
![Rajasthan Deputy Cm: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/41b7fb8a-a3bb-4d3d-aea7-2833e4f9aec5/diya3.jpg)
दीया कुमारी आज राजस्थान की डिप्टी सीएम बन गई है. बता दें कि वो दिवंगत महाराजा सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. दीया कुमारी मान सिंह द्वितीय और महान महारानी गायत्री देवी की पोती है.
![Rajasthan Deputy Cm: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0eeefd21-337a-400b-8172-beca476b8559/diya6.jpg)
दीया कुमारी बेहद खूबसूरत है. वो अकसर साड़ी में नजर आती है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगती है.
![Rajasthan Deputy Cm: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b75d8323-da40-46ac-abb5-27ffa5997bfa/diya4.jpg)
दीया कुमारी का संबंध जयपुर राजघराने से हैं. मान सिंह जो मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में शामिल थे यह उनका राजघराना था. इसे पहले आमेर और बाद में जयपुर के नाम से जाना गया
![Rajasthan Deputy Cm: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4ec17bd1-6519-4adf-a5b3-f72e0b2965ac/diya5.jpg)
खूबसूरती के मामले में यह महिला सांसद किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. यकीन ना हो तो उनकी ये फोटोज देखिए, जिसपर आपकी नजरें थम जाएगी.
![Rajasthan Deputy Cm: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4d3b09c6-bc29-4849-a454-1daa9b1df6db/diya7.jpg)
दिया कुमारी ने दिल्ली, मुंबई और ब्रिटेन से पढ़ाई की है. वहीं, उन्होंने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स में अपनी पढ़ाई कंप्लीट की है.
![Rajasthan Deputy Cm: दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2cb815d3-7591-480b-88a0-c51c06a070c7/diya.jpg)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीया कुमारी ने नरेन्द्र सिंह से साल 1994 में शादी की थी. हालांकि साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
Also Read: Rajasthan Election results: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी की बल्ले -बल्ले,सीएम फेस की दौड़ में कई नेता शामिल