पठान फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) जबसे रिलीज हुआ है, तब से इसपर विवाद छिड़ा हुआ है. गाने में दीपिका के लुक पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि ये पहला ऐसा मौका नहीं है, जब एक्ट्रेस की फिल्म पर बवाल मचा हो, इससे पहले ही कई बार ये सब हो चुका है.
![Deepika Padukone: पठान से लेकर पद्मावत तक,इन फिल्मों की वजह से कई बार विवादों में फंसी हैं दीपिका पादुकोण 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/170c0eb5-5b95-4363-b570-fdafb86ddc65/deepika_padukone_photo.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर बवाल मचा हुआ है. कई नेता इस गाने को बैन करने को कह रहे हैं. उनका कहना है कि या तो गाने को ठीक बनाया जाए, नहीं तो इसे चलने नहीं देंगे.
![Deepika Padukone: पठान से लेकर पद्मावत तक,इन फिल्मों की वजह से कई बार विवादों में फंसी हैं दीपिका पादुकोण 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5e08512a-b389-46ed-ad9b-5a8efcb5a37c/deepika_padukone_photos.jpg)
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म में भी दीपिका के लुक पर काफी बवाल हुआ था. राजपूत समाज का कहना था कि एक्ट्रेस का लहंगा और चोली काफी ग्लैमरस है, जो रानी की छवि को खराब कर रहा है. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के युवकों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा था. जिसके बाद शूटुंग को रोक दिया गया था.
![Deepika Padukone: पठान से लेकर पद्मावत तक,इन फिल्मों की वजह से कई बार विवादों में फंसी हैं दीपिका पादुकोण 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/97c71ad5-1930-4f76-87eb-8c8cd8d2edad/ramleela.jpg)
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘रामलीला’ को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. फिल्म में कई ऐसे सीन्स थे, जिसको हटाने के लिए कहा गया था.
![Deepika Padukone: पठान से लेकर पद्मावत तक,इन फिल्मों की वजह से कई बार विवादों में फंसी हैं दीपिका पादुकोण 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/6b9bfdce-a3fa-4c91-989e-3a0aeb757b20/bajirao_mastani.jpg)
दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी को भी बैन करने की बात कही गई थी. लोगों का कहना है कि फिल्म के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.
![Deepika Padukone: पठान से लेकर पद्मावत तक,इन फिल्मों की वजह से कई बार विवादों में फंसी हैं दीपिका पादुकोण 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f4d4cba4-ad58-4512-a113-f81ba37bc5ef/deepika_padukone_photoshoot.jpg)
छपाक फिल्म के रिलीज के वक्त दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंच गई थी. इस बात के बाद काफी विवाद हुआ था. लोगों का कहना था कि वह महज प्रोपेगेंडा की वजह से गई है.
![Deepika Padukone: पठान से लेकर पद्मावत तक,इन फिल्मों की वजह से कई बार विवादों में फंसी हैं दीपिका पादुकोण 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5b7afcaa-0c61-4edb-aa24-1de9bf54f2a3/deepika_padukone_cocktail.jpg)
कॉकटेल फिल्म में जब दीपिका की ड्रेस और उनके ड्रिंग्स पर काफी बवाल हुआ था. लोगों का कहना था कि उनकी ये छवि यंग जेनरेशन को बिगाड़ रही है.