बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर ने अपनी पत्नी नताशा दलाल संग तसवीर शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो दोनों माता-पिता बनने वाले है. तसवीर पर फैंस सहित सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 1 Varun 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/varun-1-1024x640.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट है. एक्टर ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 2 Varun Dhawan Natasha Dala Wedding](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/varun-dhawan-natasha-dala-wedding-1024x576.jpg)
वरुण धवन ने फोटो शेयर कर लिखा, हम प्रेग्नेंट हैं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.’ इस फोटो पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 3 Varun Dhawan And Natasha Dalals Wedding](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Varun-Dhawan-and-Natasha-Dalals-wedding.jpeg)
एक मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, बधाई हो आप दोनों को. एक यूजर ने लिखा, घर में गूंजेगी बेबी की किलकारी. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों की खुशियों को किसी की नजर ना लगे.
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 4 Varun Dhawan 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/varun-dhawan-3-1024x597.jpg)
वरुण धवन के पोस्ट पर नेहा धूपिया ने कमेंट कर लिखा, बधाई हो तुम दोनों को. करण जौहर ने कमेंट कर लिखा, “आप दोनों को प्यार!!!! आपके और परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है!!!! दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग में आपका स्वागत है.” भूमि पेडनेकर ने कहा, “बधाई हो.” अर्जुन कपूर ने कहा, “डैडी और मम्मी नंबर 1.”
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 5 Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Varun-Dhawan-Natasha-Dalal-Wedding.jpg)
वरुण धवन ने साल 2021 में नताशा से शादी की थी. इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के तीन साल बाद कपल माता-पिता अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 6 Varun Dhawan Natasha Dalal](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/varun-dhawan-natasha-dalal-1024x947.jpg)
वरुण धवन की पत्नी नताशा मुंबई स्थित फैशन डिजाइनर हैं और उनका अपना एक लेबल है. शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया था.
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 7 Bawaal](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/bawaal-1024x640.jpg)
वरुण धवन की पिछली फिल्म बवाल थी, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर थी. फिल्म अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
![पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी नताशा दलाल, अर्जुन कपूर ने लिखा- डैडी और मम्मी नंबर 1 8 Varun Dhawan Photo](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/varun-dhawan-photo-1024x683.jpg)
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो बेबी जॉन में नजर आएंगे. हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया था. इसके अलावा वो फिल्म ‘वीडी 18’ में नजर आएंगे, जो इस साल मई में रिलीज हो सकती है.
यहां पढ़ें- BAFTA Film Awards 2024: ‘ओपनेहाइमर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट