![खामोश अदाओं से सबके दिलों पर राज करती हैं वाणी कपूर, जन्मदिन पर देखें ये खूबसूरत तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/ccbbd529-05ba-419d-b04b-0629e9ee96ee/vni0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस फोटोज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. आये दिन वाणी अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें है, जिनमें उनकी अदाएं देखते ही बनती है.
![खामोश अदाओं से सबके दिलों पर राज करती हैं वाणी कपूर, जन्मदिन पर देखें ये खूबसूरत तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/0ed8cd30-37c6-4f14-a159-267555cc5a11/vani4.jpg)
इस तसवीर में वाणी ने डार्क ब्लू ड्रेस पहनी है और उनके बाल भी काफी शाइनिंग लग रहे हैं. इसमें उन्हेंने लाइट मेकअप किया है, जो लोगों को काफी भा रहा है. इस तस्वीर को देख आप भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
![खामोश अदाओं से सबके दिलों पर राज करती हैं वाणी कपूर, जन्मदिन पर देखें ये खूबसूरत तसवीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/311cc465-5795-453f-b9e5-10c81e797893/vani1.jpg)
वाणी कपूर की हर फोटो पर हजारों लाइक और कमेंट होते हैं. इस ड्रेस में वाणी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वाणी ने अपने मेकअप को भी बहुत मिनिमल रखा है और ज्वेलरी कैरी नहीं किया है. साथ ही वाणी कपूर ने अपने बालों को भी खुला छोड़ा हुआ है.
![खामोश अदाओं से सबके दिलों पर राज करती हैं वाणी कपूर, जन्मदिन पर देखें ये खूबसूरत तसवीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/4abede3b-fc4d-480a-a8e1-7f724b8e88fc/vani3.jpg)
वाणी कपूर ने 2013 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांस था. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.
![खामोश अदाओं से सबके दिलों पर राज करती हैं वाणी कपूर, जन्मदिन पर देखें ये खूबसूरत तसवीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/e1fdb39b-5609-4820-bd4e-49b03766a96a/vani6.jpg)
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बेलबॉटम के किरदार के लिए खूब मेहनत कर रही है. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ काम कर रही है. इसके अलावा वाणी फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ भी काम कर रही है.