





हर साल ईद के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्में रिलीज करने का इंतजार करते हैं. ईद ऐसा ही खास मौका है जिस पर सलमान खान अपने फैंस को फिल्म का तोहफा देते है. इस साल ईद के मौके पर सलमान की फिल्म राधे रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब उम्मीद कम ही लगती है. हालांकि इससे पहले जब भी भाईजान और शाहरुख खान की फिल्में ईद पर रिलीज हुई, सबने बम्पर कमाई की है.
ऑडियो सुनें
Copyright © 2024 Prabhat Khabar (NPHL)