16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:39 am
16.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentBollywoodGadar 2 की सफलता से गद-गद हुए सनी देओल, तोड़ी चुप्पी, बोले-...

Gadar 2 की सफलता से गद-गद हुए सनी देओल, तोड़ी चुप्पी, बोले- गदर के बाद दो पीढ़ियां…

- Advertisment -

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को ऑफिस पर लगातार सराहना मिल रही है. फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई. अनिल शर्मा निर्देशित मूवी ने दो दिन में 80 करोड़ रुपये कमा लिए. गदर 2 को 2023 में सबसे बहुप्रतीक्षित सीक्वल में से एक माना गया. फिल्म की सफलता पर सनी काफी खुश है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की.

गदर 2 की सफलता को लेकर सनी देओल ने कही ये बात

निर्देशक अनिल शर्मा ने 2001 में गदर बनाया था. इस रोमांटिक-एक्शन ड्रामा ‘गदर’ में अमीषा पटेल द्वारा अभिनीत सकीना और सनी देओल द्वारा अभिनीत तारा सिंह की कहानी बताई गई थी. 22 साल बाद गदर 2 आई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने फिल्म की सफलता और लोगों से मिले प्यार को लेकर कहा, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. जब हमने गदर का दूसरा भाग बनाया, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि इसे दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया जाएगा.”

सनी देओल बोले- पहला गदर करने के बाद से…

आगे सनी देओल ने कहा, पहला गदर करने के बाद से हमारी दो पूरी पीढ़ियां गुजर गईं. और अब भी लोग उतने ही उत्साहित हैं जितने पहली बार थे. मैं आश्चर्यचकित हूं और बहुत खुश हूं. फिल्म उद्योग को अपने पैरों पर खड़ा रखने के लिए हमें कुछ हिट फिल्मों की जरूरत है. बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और मूवी ने दो दिन में ही 80 करोड़ कमा लिए. जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

Also Read: Gadar 2 Bo Collection Day 2: गदर 2 की आंधी में उड़ी OMG 2, सनी देओल की मूवी ने दूसरे दिन की धुंआधार कमाई

ईशा देओल ने रखी गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग

शनिवार को गदर 2 के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इसमें ईशा देओल को अपने दोनों सौतेले भाइयों सनी और बॉबी देओल के साथ देखा गया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी पैपराजी को गदर 2 के पोस्टर के सामने पोज देते दिख रहे है. जिसके बाद बॉबी आ जाते है और पिर ईशा भी आती है. ईशा ने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी. इससे पहले भी ईशा ने सनी की फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें अपना समर्थन दिया था. ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गदर 2 का ट्रेलर साझा किया था.

गदर 2 ऑनलाइन लीक

गदर 2 फ्री में डाउनलोड और देखने के लिए रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हो गयी है. फिल्म मुफ्त में देखने और डाउनलोड करने के लिए एचडी वर्जन में ऑनलाइन लीक हुई. गदर 2 कई टोरेंट साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ और अन्य पर उपलब्ध है. हम अपने पाठकों से आग्रह करते हैं कि वे इन पायरेसी साइटों पर फिल्म या कोई भी सामग्री न देखें और केवल सिनेमाघरों या अधिकृत ओटीटी प्लेटफार्मों पर ही नई फिल्में देखें. कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक दंडनीय कार्य और आपराधिक अपराध है.

Also Read: Gadar 2 के बाद ‘गदर 3’ की होने लगी तैयारी, सनी देओल को मिलेगी तगड़ी फीस, जानें कब से होगी शूटिंग!

गदर 2 की कहानी

गदर की कहानी विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. फिल्म की कहानी एक सिख ड्राइवर तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर की एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है. सकीना को पाकिस्तान से वापस लाने तारा सिंह जाता है. जबकि गदर 2 में अपने बेटे जीते को लाने तारा सिंह पाकिस्तान जाता है.

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को ऑफिस पर लगातार सराहना मिल रही है. फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई. अनिल शर्मा निर्देशित मूवी ने दो दिन में 80 करोड़ रुपये कमा लिए. गदर 2 को 2023 में सबसे बहुप्रतीक्षित सीक्वल में से एक माना गया. फिल्म की सफलता पर सनी काफी खुश है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की.

गदर 2 की सफलता को लेकर सनी देओल ने कही ये बात

निर्देशक अनिल शर्मा ने 2001 में गदर बनाया था. इस रोमांटिक-एक्शन ड्रामा ‘गदर’ में अमीषा पटेल द्वारा अभिनीत सकीना और सनी देओल द्वारा अभिनीत तारा सिंह की कहानी बताई गई थी. 22 साल बाद गदर 2 आई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने फिल्म की सफलता और लोगों से मिले प्यार को लेकर कहा, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. जब हमने गदर का दूसरा भाग बनाया, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि इसे दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया जाएगा.”

सनी देओल बोले- पहला गदर करने के बाद से…

आगे सनी देओल ने कहा, पहला गदर करने के बाद से हमारी दो पूरी पीढ़ियां गुजर गईं. और अब भी लोग उतने ही उत्साहित हैं जितने पहली बार थे. मैं आश्चर्यचकित हूं और बहुत खुश हूं. फिल्म उद्योग को अपने पैरों पर खड़ा रखने के लिए हमें कुछ हिट फिल्मों की जरूरत है. बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और मूवी ने दो दिन में ही 80 करोड़ कमा लिए. जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

Also Read: Gadar 2 Bo Collection Day 2: गदर 2 की आंधी में उड़ी OMG 2, सनी देओल की मूवी ने दूसरे दिन की धुंआधार कमाई

ईशा देओल ने रखी गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग

शनिवार को गदर 2 के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इसमें ईशा देओल को अपने दोनों सौतेले भाइयों सनी और बॉबी देओल के साथ देखा गया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी पैपराजी को गदर 2 के पोस्टर के सामने पोज देते दिख रहे है. जिसके बाद बॉबी आ जाते है और पिर ईशा भी आती है. ईशा ने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी. इससे पहले भी ईशा ने सनी की फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें अपना समर्थन दिया था. ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गदर 2 का ट्रेलर साझा किया था.

गदर 2 ऑनलाइन लीक

गदर 2 फ्री में डाउनलोड और देखने के लिए रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हो गयी है. फिल्म मुफ्त में देखने और डाउनलोड करने के लिए एचडी वर्जन में ऑनलाइन लीक हुई. गदर 2 कई टोरेंट साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ और अन्य पर उपलब्ध है. हम अपने पाठकों से आग्रह करते हैं कि वे इन पायरेसी साइटों पर फिल्म या कोई भी सामग्री न देखें और केवल सिनेमाघरों या अधिकृत ओटीटी प्लेटफार्मों पर ही नई फिल्में देखें. कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक दंडनीय कार्य और आपराधिक अपराध है.

Also Read: Gadar 2 के बाद ‘गदर 3’ की होने लगी तैयारी, सनी देओल को मिलेगी तगड़ी फीस, जानें कब से होगी शूटिंग!

गदर 2 की कहानी

गदर की कहानी विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. फिल्म की कहानी एक सिख ड्राइवर तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर की एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है. सकीना को पाकिस्तान से वापस लाने तारा सिंह जाता है. जबकि गदर 2 में अपने बेटे जीते को लाने तारा सिंह पाकिस्तान जाता है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें