![सुहाना खान ने शेयर की तसवीरें, ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली, Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/825f72f7-a9e1-45b2-8934-fe2ac155b586/11.jpg)
Suhana Khan photo: अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अपने स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं. अब किंग खान की बिटिया सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरें तको फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
![सुहाना खान ने शेयर की तसवीरें, ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली, Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/c469325b-4cb3-4c22-9320-d97e99f9018a/2.jpg)
इन तस्वीरों में सुहाना खान ब्लैक पोलका डोटिड वन पीस आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ओपन हेयर, गोल्ड चेन और ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. सुहाना अपनी इन तस्वीरों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
![सुहाना खान ने शेयर की तसवीरें, ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली, Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/fea6c8b2-7456-4ba2-93f0-478e7b73fc14/3.jpg)
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फ्लोविंग है. सुहाना खान के फैंस उनकी नई तस्वीरों और वीडियो के लिए उत्सुक रहते हैं. अब सुहाना ये तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![सुहाना खान ने शेयर की तसवीरें, ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली, Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/1a62f378-ce8f-44de-96c7-388bbbb10860/5.jpg)
बता दें कि सुहाना भी एक्टिंग के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहती हैं. पिछले साल उनकी एक शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. दो दिन के रोड ट्रिप में यह जोड़ा अपने रिलेशनशिप की सच्चाई को फेस करता है. अंग्रेजी भाषा में बनीं शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया था. इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना खान की एक्टिंग की तारीफ हुई थी.
![सुहाना खान ने शेयर की तसवीरें, ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली, Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/d35c541e-18e6-4bff-a044-dd737d045872/8.jpg)
गौरतलब है कि सुहाना खान इनदिनों पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. लॉकडाउन के वजह से वह बीते दिनों फैमिली के पास लौट आई थीं.
![सुहाना खान ने शेयर की तसवीरें, ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली, Photos 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/c927a169-d0d7-4f0f-a944-867683ae3592/80.jpg)
हालांकि अपनी खूबसूरत तसवीरों और वीडियोज को लेकर सुहाना सुर्खियों में छाई हुई हैं. अक्सर खबरें आती हैं कि सुहाना खान बॉलीवुड में जल्द डेब्यू कर सकती है, हालांकि उनके पिता शाहरुख चाहते हैं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पर फोकस करें.
Posted By: Budhmani Minj