Shweta Bachchan Birthday Party: महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. मुंबई में उनके लिए एक पार्टी रखा गया, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की.
![Shweta Bachchan Birthday Party: बच्चन परिवार ने मनाया श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे, पार्टी में नहीं दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या 1 Shweta Bachchan 50Th Birthday1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Shweta-Bachchan-50th-birthday1-1024x640.jpg)
श्वेता बच्चन नंदा के बर्थडे पार्टी में उनके माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शामिल हुए. बिग बी कार में बैठे दिखे. जबकि जया सलवार-सूट में नजर आई.
![Shweta Bachchan Birthday Party: बच्चन परिवार ने मनाया श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे, पार्टी में नहीं दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या 2 Shweta Bachchan 50Th Birthday5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Shweta-Bachchan-50th-birthday5-1024x640.jpg)
श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस पार्टी का हिस्सा बने. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नव्या और सिद्धांत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है.
![Shweta Bachchan Birthday Party: बच्चन परिवार ने मनाया श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे, पार्टी में नहीं दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या 3 Shweta Bachchan 50Th Birthday2 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Shweta-Bachchan-50th-birthday2-1-1024x640.jpg)
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पार्टी में नजर आई. बता दें कि खबरें है कि श्वेता के बेटे अगस्तय और सुहाना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है.
![Shweta Bachchan Birthday Party: बच्चन परिवार ने मनाया श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे, पार्टी में नहीं दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या 4 Shweta Bachchan 50Th Birthday4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Shweta-Bachchan-50th-birthday4-1024x640.jpg)
इसके अलावा शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी श्वेता बच्चन की पार्टी में शामिल हुई. करण जौहर भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
![Shweta Bachchan Birthday Party: बच्चन परिवार ने मनाया श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे, पार्टी में नहीं दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या 5 Abhishek Aishwarya](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/abhishek-aishwarya.jpg)
इस पार्टी में श्वेता के भाई अभिषेक बच्चन, भाभी ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या तीनों ही नजर नहीं आए. हाल ही में बच्चन परिवार अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में साथ में नजर आए थे.
![Shweta Bachchan Birthday Party: बच्चन परिवार ने मनाया श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे, पार्टी में नहीं दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या 6 Shweta Bachchan 50Th Birthday6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Shweta-Bachchan-50th-birthday6-1024x640.jpg)
श्वेता के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन ने अपनी बहन के लिए एक बर्थडे वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दोनों की बचपन की तसवीरें थी. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो श्वेता दी! मैं शायद यह न कह सकूं या दिखा सकूं, लेकिन तुम मेरे लिए दुनिया हो. लव यू.”
![Shweta Bachchan Birthday Party: बच्चन परिवार ने मनाया श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे, पार्टी में नहीं दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या 7 Amitabh Bachchan Health Update](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Amitabh-Bachchan-Health-Update-1024x675.jpg)
हाल ही में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरें सामने आई थी. जिसके बाद बिग बी ने फेक न्यूज कहकर इसे खारिज कर दिया था.