![भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने उठाया मौसम का मजा, शेयर की ये जबरदस्त फोटोज 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/b5b54a10-5a75-45c7-9588-b70b1cbed828/khan.jpg)
अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) और उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की बॉन्डिंग कमाल की है. दोनों भाई बहन अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. हाल ही में सारा ने इब्राहिम के साथ कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसमें दोनों मौसम का आनंद लेते दिख रहे है.
![भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने उठाया मौसम का मजा, शेयर की ये जबरदस्त फोटोज 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/14b24749-fac0-4b97-bfa6-0a9252359967/khan3.jpg)
सारा अली खान ने इब्राहिम अली खान के साथ इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तसवीर में सारा और इब्राहिम एक जैसी व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों को साथ में देखकर फैंस खूब कमेंट कर रहे है.
![भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने उठाया मौसम का मजा, शेयर की ये जबरदस्त फोटोज 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/7c725bc7-1ba9-49d1-ac5b-5e533b3d53ff/khan2.jpg)
अपनी एक तसवीर में जहां सारा छोटे भाई के कंधे पर बैठकर मौसम का लुत्फ उठा रही हैं तो वहीं अगली तसवीर में दोनों भाई-बहन सड़क पर अपनी साइकिल के पास बैठे नजर आ रहे हैं. इसे लेकर फैंस भी सारा और इब्राहिम की खूब तारीफें कर रहे हैं.
![भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने उठाया मौसम का मजा, शेयर की ये जबरदस्त फोटोज 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/e16887cd-a16d-4fea-bcaf-1211925c060f/khan4.jpg)
इसके कैप्शन में सारा ने लिखा है, “पोस्ट राखी वाइब.. मेरे साथ मैच करने के लिए मुझे रिश्वत देनी पड़ी .. मेरा छोटा भाई.. मेरे ट्राइब से जुड़ने के लिए सिफारिश की. लेकिन उसका पूरा दिन मजेदार रहा. वह कहता हैं ‘मैं वर्णन नहीं कर सकता.
![भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने उठाया मौसम का मजा, शेयर की ये जबरदस्त फोटोज 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/2dd06697-cacb-45e7-b494-39af64c2af6f/khan5.jpg)
सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी और अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती है. सारा आए दिन अपने भाई के साथ फोटोशूट कराती हैं.