Meera Chopra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा, रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. मीरा की शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बारे में बताया गया है. शादी का फंक्शन 11 मार्च को शुरू होगा. मीरा और रक्षित ब्यूना विस्टा लग्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट, जयपुर में सात फेरे लेंगे. उनकी शादी में 150 मेहमान शामिल होंगे. कार्ड के मुताबिक, मेहंदी समारोह 11 मार्च को होगा. 11 मार्च को ही संगीत और कॉकटेल पार्टी है. 12 मार्च को हल्दी समारोह है और शाम को मीरा और रक्षित शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मीरा चोपड़ा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है. उन्होंने 2005 में फिल्म अंबे आरुयिरे से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वो बंगाराम, जाम्बवन, ली, मरुधमलाई और कलई जैसी मूवीज में काम कर चुकी है.
Meera Chopra Wedding: एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा जल्द बनेंगी दुल्हन, शादी का कार्ड आया सामने