Khel Khel Mei First Review Out: अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और फनी है, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. मूवी में अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल और आदित्य सील है. अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ फ्लॉप हुई थी, ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. खेल-खेल में के साथ वेदा और स्त्री 2 भी इस दिन रिलीज हो रही है. फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है.
‘खेल खेल में’ का पहला रिव्यू किसने दिया?
फिल्म ‘खेल खेल में’ का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया, जिसमें निर्माता अमर बुटाला भी शामिल हुए थे. उन्होंने फिल्म का पहला रिव्यू दिया है.
निर्माता अमर बुटाला ने ‘खेल खेल में’ को लेकर क्या कहा?
अमर बुटाला ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ”खेल खेल में बहुत फन है. ए कॉमेडी विद हर्ट. सॉलिड परफॉर्मेंस से मूवी भरी हुई है. लंबे समय बाद अक्षय कुमार सर को कॉमेडी में धमाका करता देखना जबरदस्त है. एमी और तापसी अपने बेस्ट फॉर्म में है. फरदीन खान सॉलिड है. जाकर सिनेमाघरों में मूवी देखें. बेस्ट ऑफ लक.”
15 अगस्त को किन तीन फिल्मों का होगा क्लैश?
15 अगस्त को फिल्म ‘खेल खेल में’ के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और जॉन अब्रॉहम की वेदा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. स्त्री 2, स्त्री का सीक्वल है, जो सुपरहिट हुई थी. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. वहीं, जॉन की वेदा इस साल उनकी पहली रिलीज है. फिल्म एक्शन से भरपूर है और इसमें शरवरी वाघ भी है. वहीं, खेल-खेल में एक बड़ी स्टार कास्ट है और कहानी काफी यूनिक है. इसके निर्देशक मुदस्सर अजीज है.
![Khel Khel Mein First Review: अक्षय कुमार की मूवी का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट बुक करने से पहले जान लें कैसी है फिल्म 1 Image 181](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/image-181.png)