13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:23 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बॉलीवुड को इस दीवाली रिलीज से धमाकेदार उम्मीद, ‘थैंक गॉड’-‘राम सेतु’ 25 अक्तूबर को हो रही रिलीज

Advertisement

दीवाली पर साल भर पहले से निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म रिलीज की योजना बनाये रहते हैं. बीते दशकों में हमने कई बड़ी फिल्मों को टकराते हुए देखा है. यह ट्रेंड 2007 में आयीं शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' और रणबीर कपूर की 'सांवरिया' से जोर पकड़ा. मगर, बीते दो वर्षों से यह उत्साह ठंडा पड़ता दिख रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दीवाली का त्योहार बॉलीवुड के लिए भी कमाई का बड़ा अवसर रहा है. बीते दशकों में हमने कई बड़ी फिल्मों को टकराते हुए देखा है. बॉलीवुड इस दीवाली से धमाकेदार होने की उम्मीद लगाये बैठा है, क्योंकि दो मेगा बजट फिल्में एक बार फिर आमने-सामने हैं- अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’. दोनों ही फिल्में 25 अक्तूबर को रिलीज होंगी.

- Advertisement -

‘राम सेतु’ की कहानी

निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म ‘राम सेतु’ की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट की है. इस भूमिका में अक्षय कुमार नजर आयेंगे. इसमें अक्षय इस पड़ताल में निकलते हैं कि असल में राम सेतु है या नहीं, मगर उन्हें कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इसी के इर्द-गिर्द पूरी कहानी बुनी गयी है.

पोस्टर पर शुरू हुआ था विवाद

इस साल अप्रैल में राम सेतु का एक नया पोस्टर लॉन्च हुआ था. उस पोस्टर में अक्षय कुमार मशाल लिये खड़े थे और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस टॉर्च ली हुई थीं. इस पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉलिंग शुरू हो गयी. इस साल जून में बड़े राजनीतिक दल के एक प्रमुख नेता ने कहा कि वह इस फिल्म और नायक अक्षय कुमार के खिलाफ कोर्ट में जायेंगे, क्योंकि यह फिल्म हिंदू भावनाओं को आहत करती है. विवाद के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी ने अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को U/A सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया है. हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति भी जतायी है. फिल्म में कई जगहों पर राम संवाद का इस्तेमाल किया गया था, जिसको बदलकर श्रीराम करने को कहा गया है.

Also Read: Ajay Vs Akshay: थैंक गॉड के लिए अजय देवगन या राम सेतु के लिए अक्षय कुमार, किसे मिली ज्यादा फीस? जानिए
‘थैंक गॉड’ की कहानी

‘मस्ती’ और ‘धमाल’ फ्रैंचाइजी जैसी कॉमेडी फिल्में बनाने वाले इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक गॉड’ यमलोक की कहानी पर आधारित है. इसकी कहानी अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के दुर्घटना से शुरू होती है, जिसके बाद उसकी आत्मा यमलोग पहुंच जाती है. वहां अयान चित्रगुप्त (अजय देवगन) से मिलता है, जो उसके साथ ‘गेम ऑफ लाइफ’ खेलता है. इस खेल में अगर वह जीतता है, तो उसे उसका जीवन वापस मिल जायेगा, वरना उसे हमेशा के लिए यमलोक में ही रहना पड़ेगा.

फिल्म का वीएफएक्स है खासियत

खबरों की मानें, तो अजय देवगन ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ की फीस ली है और फिल्म की लागत 100 करोड़ रुपये है. फिल्म के वीएफएक्स में काफी खर्च किया गया है. यह फिल्म पहले जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स में देरी की वजह से रिलीज आगे बढ़ गयी. ‘थैंक गॉड’ के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही विवाद में आ गयी. जौनपुर कोर्ट में निर्देशक इंद्रकुमार, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि फिल्म के जरिये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गयी है. चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है और वह मनुष्य के अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. गौरतलब है कि विवाद के बाद वीएफएक्स के जरिये कुछ दृश्यों में बदलाव भी किये गये. निर्देशक इंद्र कुमार इस पर बताते हैं कि चित्रगुप्त के कपड़ों और संवाद को लेकर जिन लोगों को भी शिकायत है, वह फिल्म देखने के बाद दूर हो जायेगी, क्योंकि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है.

दीवाली रिलीज को लेकर कम होता उत्साह

दीवाली पर बॉलीवुड फिल्मों की जबरदस्त कमाई का इतिहास रहा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों पर गौर करें, तो दीवाली पर रिलीज हुईं फिल्में कुछ खास साबित नहीं कर पायीं. ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’, ‘शिवाय’, ‘हाउसफुल 4’ सहित कई फिल्में इस बात की उदाहरण हैं. इस दीवाली पर भी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच पहले वाला वो उत्साह देखने को नहीं मिल रहा, जो आमतौर पर दीवाली रिलीज पर दिखता था. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें, तो ओटीटी और साउथ फिल्में इसकी अहम वजह हैं. साथ ही ये साल अक्षय कुमार और अजय देवगन, दोनों के लिए बहुत बढ़िया नहीं रहा. अजय की ‘रनवे 34’ और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन जैसी बड़े बजट की फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया.

अक्षय पर भारी पड़े हैं अजय

अक्षय कुमार और अजय देवगन अब तक कई बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं. 1998 में अक्षय की ‘अंगारे’ और अजय देवगन की ‘प्यार तो होना ही था’ आयी थी और अजय की फिल्म सुपरहिट साबित हुई. दो साल बाद 2000 में ये सुपरस्टार्स एक-दूसरे से फिल्म ‘धड़कन’ और ‘दीवाने’ को लेकर टकराये थे. यहां बाजी अक्षय मार ले गये. 2004 में अजय की ‘रेनकोट’ और अक्षय की ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया था. 2009 में अजय और अक्षय फिर आमने-सामने आये. अजय की ‘ऑल द बेस्ट’ अक्षय की ‘ब्लू’ पर भारी पड़ गयी थी. साल 2010 में अक्षय और अजय का मुकाबला टिकट खिड़की पर दो बार हुआ था. दीवाली के वीकेंड पर अक्षय की ‘एक्शन रिप्ले’ से अजय की ‘गोलमाल’ के बीच टक्कर हुई.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें