![इंटरनेट पर वायरल हो रही रकुल प्रीत सिंह की ये तसवीरें, फोटोज देख हो जाएंगे फैन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/59a39e11-2f40-4939-a0cd-24a2431622f3/preet.jpg)
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भले अपने करियर का आगाज साउथ फिल्मों से किया हो, लेकिन हिन्दी सिनेमा में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है. रकुल प्रीत ने दिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां’, अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इन दिनों लॉकडाउन के वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इसी बीच रकुल की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तो चलिए आपको दिखाते हैं रकुल प्रीत सिंह की वो तस्वीरें जिन्हें देख फैंस दीवाने हुए जा रहे है.
![इंटरनेट पर वायरल हो रही रकुल प्रीत सिंह की ये तसवीरें, फोटोज देख हो जाएंगे फैन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/fc935d42-f92f-44ae-8f50-5453c4e80302/fghf.jpg)
हाल ही में रकुल ने अपनी एक तसवीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में रकुलप्रीत एक मेज पर हाथ के सहारे सिर टिकाए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक और फीलिंग बताते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, दुनिया के सामान्य होने का इंतजार कर रही हूं. इस सिंपल लुक में भी वो बेहद प्यारी लग रही है.
![इंटरनेट पर वायरल हो रही रकुल प्रीत सिंह की ये तसवीरें, फोटोज देख हो जाएंगे फैन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/863a6157-9b06-49fb-8bae-0e8456da8bd4/rl.jpg)
फिल्मों की तरह ही रकुल का स्टाइल भी बिल्कुल यूनिक है. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने फैशन च्वॉइस से सबकी तारीफें बटोरने में कामयाब रहती हैं. अवॉर्ड फंक्शन में ग्लैमरस लुक हो या कैजुअल आउटिंग के लिए कंफर्टेबल लुक, हर ड्रेस में रकुल कमाल की खूबसूरत दिखती हैं.
![इंटरनेट पर वायरल हो रही रकुल प्रीत सिंह की ये तसवीरें, फोटोज देख हो जाएंगे फैन 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/d92d40d7-ae87-4c96-b2df-c91ea4826859/aj.jpg)
रकुल ने फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड के लिए व्हाइट सैटिन थाई हाई स्लिट गाउन पहना था, जिसे मेसी पोनी टेल और बेरी लिप्स लुक के साथ पूरा किया था. इस लुक में रकुल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
![इंटरनेट पर वायरल हो रही रकुल प्रीत सिंह की ये तसवीरें, फोटोज देख हो जाएंगे फैन 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/b26dd20a-157c-4f44-b2a9-a26f401b1a55/oi.jpg)
इस ग्रे शेड के शिमरी गाउन में रकुल प्रीत ने फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट अटेंड की थी. वन शोल्डर थाई हाई स्लिट इस गाउन को पहने जब वो रेड कार्पेट पर पहुंची थीं, तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी.
Posted By: Divya Keshri