Animal Park: रणबीर कपूर की साल 2023 की एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद फैंस इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ऐसे में उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर ने एनिमल पार्क की शूटिंग पर एक बड़ा अपडेट साझा किया है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा फिल्म को लेकर बढ़ जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के विलन के किरदार से भी पर्दा उठाया है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.
कब शुरू होगी एनिमल पार्क की शूटिंग?
![Animal Park: रणबीर कपूर ने 'एनिमल पार्क' की शूटिंग पर दिया बड़ा अपडेट, विलन के किरदार से भी उठाया पर्दा 1 Untitled Design 2024 12 09T175016.197](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-design-2024-12-09T175016.197-1024x683.jpg)
रणबीर कपूर ने हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान एनिमल पार्क पर एक बड़ा अपडेट दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है की फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी. रणबीर कपूर ने कहा- हम वो फिल्म 2027 में शुरू करेंगे. इसमें कुछ वक्त है. संदीप रेड्डी वांगा ने बस अभी आइडिया दिया है कि वह फिल्म कैसी बनाना चाहते है. यह तीन पार्ट्स में बननी है. दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है. हम पहली फिल्म पर बात कर रहे हैं और डिस्कस कर रहे हैं कि इसे कैसे आगे ले जाना चाहते हैं. यह बहुत एक्साइटिंग है क्योंकि मैं हीरो और विलन दोनों रोल करूंगा मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.
विलन के रोल में होंगे रणबीर
रणबीर कपूर के दिए गए इंटरव्यू से यह बात साफ है कि वह फिल्म में हीरो के साथ-साथ विलन का किरदार भी निभाने वाले हैं. मालूम हो कि एनिमल के पोस्ट क्रेडिट सीन में रणबीर सिंह काफी खुंखार लुक में नजर आए थे. जिसके बाद फिल्म के अगले पार्ट को लेकर दशकों में हाइप और भी ज्यादा बढ़ गई थी.
Also Read: Ramayana: प्रभु श्री राम का रोल निभाने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरा सपना…
Also Read: Animal Park: प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने रणबीर की फिल्म को लेकर शेयर की बड़ी अपडेट, जानें