




बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी के लाडले अबराम खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अबराम का जन्म 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था. वो इतनी छोटी से उम्र में ही पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर है. सोशल मीडिया पर आए दिन शाहरुख के साथ अबराम की तसवीरें वायरल होती रहती है. इन तसवीरों में अबराम बिल्कुल अपने पापा की तरह दिखते है.
ऑडियो सुनें
Copyright © 2024 Prabhat Khabar (NPHL)