Aamir Khan-Darsheel Safary: दर्शील सफारी ने 10 साल की उम्र में आमिर खान के साथ फिल्म तारे जमीन पर काम किया था. फिल्म में आमिर उनके टीचर थे और दर्शील उनके छात्र के किरदार में दिखे थे.
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 1 Aamir3 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/aamir3-1-1024x640.jpg)
तारे जमीन पर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों ने काफी सराहा था. मूवी की कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी.
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 2 Aamir2 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/aamir2-1-1024x640.jpg)
अब दर्शील सफारी ने आमिर खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट के बारे में एक बड़ा संकेत दिया है. दर्शील ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है.
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 3 Aamir](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/aamir-1024x640.jpg)
दर्शील सफारी ने लिखा, बूम! 16 साल बाद हम फिर एक साथ हैं. भावुक? हां थोड़ा सा. पूरी तरह से चार्ज. अनुभव के लिए मेरे पसंदीदा गुरु को ढेर सारा प्यार. बड़े खुलासे के लिए इंतजार करें.
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 4 Aamir4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/aamir4-1024x640.jpg)
दर्शील ने जो तसवीर शेयर की है, उसमें आमिर बिल्कुल अलग लुक में दिख रहे हैं. फिल्म ‘तारे समीन पर’ से इस जोड़ी की एक तस्वीर देख सकते हैं और नीचे बूढ़े आमिर और युवा दर्शील नजर आ रहे हैं.
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 5 Aamir5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/aamir5-1024x640.jpg)
फैंस पोस्ट पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुपर उत्साहित. एक यूजर ने लिखा, इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. एक और यूजर ने लिखा, 16 साल हो गए तारे जमीन पर को. ऐसा लग रहा है कि कुछ साल पहले की बात है.
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 6 Aamir Khan 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Aamir-khan-1-1024x576.jpg)
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आमिर खान की यह फिल्म ‘तारे जमीं पर’ का दूसरा पार्ट है. कहा जा रहा है कि इस मूवी का नाम सितारे जमीन पर होगी. मूवी इस साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 7 Aamir Khan Kashmir Flies](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/aamir-khan-kashmir-flies-1024x576.webp)
अपने कॉन्क्लेव के दौरान टीवी9 से से बात करते हुए, आमिर ने कहा था, “मुख्य एक्टर के रूप में मेरी अगली फिल्म, जिसकी शूटिंग अभी शुरू हुई है, सितारे जमीन पर है. यह एक मनोरंजक फिल्म है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.”
![Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 8 Whatsapp Image 2024 03 05 At 11.27.34 9A8Dce44](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-05-at-11.27.34_9a8dce44-1024x575.jpg)
हाल ही में आमिर खान, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान संग स्टेज पर डांस किया था.