बिना हीरो-खलनायक के बनी भारत की सबसे मुनाफेदार फिल्म
Bollywood Stories: जब बात होती है सबसे सफल फिल्मों की, तो आमतौर पर बड़े बजट, स्टार कास्ट और शानदार एक्शन सीक्वेंस ध्यान में आते हैं. लेकिन 1975 में रिलीज हुई जय संतोषी मां ने इन सभी धारणाओं को गलत साबित कर दिया. बिना हीरो या खलनायक, और बिना किसी मारधाड़ के, यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे मुनाफेदार फिल्म बनी, जिसने शोले, RRR, पठान, दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.
![Bollywood Stories: महज 25 लाख में बनी थी ये फिल्म, शोले, दंगल और Rrr को भी दी मात,2000% मुनाफा कमाकर रचा इतिहास 1 Bollywood Stories](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_1231-855x1024.jpeg)
फिल्म की खासियत और बॉक्स ऑफिस पर धमाल
विजय शर्मा द्वारा निर्देशित जय संतोषी मां एक धार्मिक फिल्म थी, जिसमें छोटे शहरों और आम लोगों की कहानियों को दिखाया गया. 25 लाख रुपये के मामूली बजट पर बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी स्लीपर हिट साबित हुई. इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो आज के समय के हिसाब से लगभग 1000 करोड़ रुपये होता. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही बल्कि उसने 2000% का मुनाफा कमाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
शोले और बाकी फिल्मों से तुलना
हालांकि शोलाय जैसी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन इसका मुनाफा मात्र 400% था, जो जय संतोषी मां की तुलना में बहुत कम था. यहां तक कि बाहुबली 2 (600% मुनाफा), दंगल (1000% मुनाफा) और RRR (150% मुनाफा) भी इस फिल्म की बराबरी नहीं कर सकी.
Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां
Also read:नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस
Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में