चाहत पांडे: बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट
Bigg Boss 18: टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट बनी हैं. बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है, और सलमान खान ने नए कंटेस्टेंट्स को शो में इंट्रोड्यूस किया है, जो घर में बंद होने वाले हैं. हमारी बहू सिल्क की एक्ट्रेस चाहत पांडे इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनीं. उन्होंने सलमान खान और बिग बॉस से बातचीत की, जिसमें ‘जेल जाने’ की बात छेड़ी गई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. तो आखिर चाहत पांडे कौन हैं? आइए जानते हैं उनके बारे में.
2016 में टीवी इंडस्ट्री में एंट्री
चाहत पांडे ने 2016 में ‘पवित्र बंधन’ शो से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी. बिग बॉस 18 के मंच पर चढ़ते समय चाहत ने बताया कि वो एक छोटे शहर से आती हैं और बहुत ही साधारण जीवन जीती हैं. उनके पास अपनी कार तक नहीं है, बावजूद इसके कि वो ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘ऐसी दीवानी देखी नहीं कहीं’, ‘नथ जेवर या जजीर’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं.
![Bigg Boss 18: जेल से बिग बॉस तक, चाहत पांडे का विवादों भरा सफर 1 Bigg Boss 18](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_1328-948x1024.jpeg)
चाहत पांडे की विवादित जर्नी
चाहत का सफर हमेशा विवादों से दूर नहीं रहा. बिग बॉस 18 में ‘जेल टाइम’ की बात छेड़ी गई क्योंकि 2020 में, वो और उनकी मां को गिरफ्तार किया गया था. खबरों के मुताबिक, उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने मामा के घर में जबरन घुसकर वहां तोड़फोड़ की और मामा के साथ मारपीट भी की. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
राजनीति में भी आजमाया हाथ
चाहत पांडे ने 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी किस्मत आजमाई. उन्होंने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
टीवी सेट पर झगड़े और विवाद
चाहत पांडे के टीवी शो के सेट्स पर उनके सह-कलाकारों से झगड़े की भी बातें सामने आई हैं. बिग बॉस 18 में इस पर भी चर्चा की गई. सलमान खान ने उनसे पूछा कि क्या उनके को-स्टार्स की शो से छुट्टी होने में उनका कोई हाथ था? चाहत ने इसे नकारते हुए कहा कि नहीं, बल्कि वो खुद शो की हीरो और हीरोइन थीं.
इस सीजन के अन्य कंटेस्टेंट्स में शहजादा धामी, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा जैसे नाम भी शामिल हैं.
Also read:Bigg Boss 18 Grand Premiere Updates: सलमान खान ने एक नए ट्विस्ट के साथ शो का धमाकेदार आगाज किया
Also read:Bigg Boss 18: सलमान खान इस सीजन के बाद नहीं करेंगे बिग बॉस की होस्टिंग, बोले- मुश्किल लग रहा…
Also read:Bigg Boss 18 में सलमान खान की कमाई टाइगर फ्रेंचाइज की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ज्यादा