![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f7fdd5d2-6976-42be-a303-4797ebd37011/abhishek12.jpg)
अभिषेक कुमार अपने मजबूत खेल और घर में बनाए रिश्ते के कारण बिग बॉस 17 में सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक रहे. ये हैंडसम यंग मैन फिनाले के दौरान ट्रॉफी जीतने की रेस में एक मजबूत दावेदार थे. हालांकि मुनव्वर फारूकी ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6738bb33-6526-47bd-9e3f-5d6ba4b4bc73/abhishek12345.jpg)
अभिषेक कुमार एक अभिनेता, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. उन्होंने ये प्यार नहीं तो क्या है (2018), और तेरी हो लें दे (2022) सहित कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है और साथ ही कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6a3a9ad1-5ff2-47df-9366-0384a17d99df/abhishek123456.jpg)
अभिषेक को रवि दुबे और सरगुन मेहता ने खोजा था और कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले अपने टीवी शो, उडारियां में उन्हें कास्ट किया, जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की. उन्होंने इस शो में अमरीक सिंह विर्क की भूमिका निभाई और इससे उन्हें खूब प्रशंसा मिली थी.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/48ce11da-0699-4787-afb8-a0e38519a7d4/abhishek1234__1_.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक कुमार की कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ होने का अनुमान है. अभिनेता को कारों और बाइक्स में दिलचस्पी है और उनके पास कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/b00c0c50-59bc-43f9-88a1-a3d8af7590e9/abhishek123.jpg)
अभिषेक कुमार के निजी जीवन की बात करें तो उनका जन्म 26 अगस्त , 1995 में पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में हुआ था और वो वहीं पर पले बढ़े हैं.
Also Read: Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 जीतने पर मुनव्वर फारूकी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब आप बाहर इज्जत के साथ…![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/60562a8c-64f9-4a94-8b65-70ffd0055767/abhishek123.jpg)
अभिषेक की पढ़ाई एस एन ए ए एस आर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, गोबिंदगढ़ से हुई थी. वो अपने स्कूल के दिनों से ही ड्रामा और एक्टिंग से जुड़ी एक्टिविटी में दिलचस्पी लेते थे और तभी से उन्हें एक्टिंग को शौक चढ़ा.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/cb959f51-fad4-4b1d-8007-92cc3a75a86e/isha_malviya__1_.jpg)
अभिषेक कुमार की बिग बॉस जर्नी की बात की जाए तो वह शो में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीया के साथ आए थे जहां उन्होंने पूरे सीजन में एक दूसरे पर कई तरह के आरोप भी लगाए लेकिन इतनी लड़ाइयों को बावजूद दोनों में एक अच्छी दोस्ती बरकरार रही.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/8b57516b-7816-4002-8735-b69718100041/abhishek123456789__2_.jpg)
शो के दौरान जब ईशा के बॉयफ्रेंड की एंट्री हुई थी तो तीनों के बीच काफी लड़ाई हुई और एक झगड़े में अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद उनहें शो से बाहर कर दिया गया था. हालांकि वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने फिर से उनकी एंट्री करवाई.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार बने Bb17 के फर्स्ट रनर-अप, जानें उनकी नेटवर्थ, ईशा को भी कर चुके हैं डेट! 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f5425e16-c2a9-4df9-97f0-5e60d8bfef84/06671772-a41d-4458-b38d-f2a04b11650d.jpg)
‘बिग बॉस 17’ को इस सीजन का विनर मिल गया. मुनव्वर फारुकी ने ट्राफी अपने नाम की. साथ ही उन्हें ट्राफी के साथ-साथ 50 लाख का चेक और एक चमचमाती हुई क्रेटा कार भी मिली.
Also Read: Bigg Boss 17: समर्थ को थप्पड़ मारने से लेकर अंकिता-विक्की की तलाक तक, जानें किन झगड़ों ने बटोरीं सुर्खियां