![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/74fd9ccf-7ae0-4755-9c76-5278dd4d5cd5/bigg_boss_17.jpg)
रियलिटी शो बिग बॉस 17 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच गया है. वर्तमान में अभी टॉप 6 फाइनलिस्ट बच गए है, जिसमें अरुण मैशेट्टी, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन है.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/d842fa3a-23dc-4f65-9ec9-dabeaf5f13fb/big_boss.jpg)
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. ग्रैंड फिनाले का प्रोमो भी आ गया है, जिसमें भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया और ओरी को ग्रैंड फिनाले के समय और तारीख की घोषणा करते है.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/decd91d3-4bd4-4afc-9057-05150ca8c200/Munawar_Faruqui.jpg)
बिग बॉस 17 के लिए ऑरमैक्स सूची को देखते हुए, मुनव्वर फारुकी के सीजन के विजेता के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की गई है. अब ये भविष्यवाणी सच होगी या नहीं, ये तो ग्रैंड फिनाले के दिन पता चलेगा.
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss17 contestants (Jan 13-19) #OrmaxCIL@munawar0018, @anky1912, @Abhishekkuma08, @jainvick, @memannara pic.twitter.com/9i0WoZImTg
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 20, 2024
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b94bd444-6bb3-4582-8289-e0c25aff6daf/WhatsApp_Image_2023_12_16_at_5_27_44_PM__1_.jpeg)
ऑरमैक्स रैंकिंग से यह भी पता चलता है कि अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार पहले और दूसरे रनर-अप स्थान हासिल कर सकते हैं. वहीं, विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d0740e4c-ed77-4459-bf40-898bf925f42b/bigg_voss_17.jpg)
ईशा मालविया बिग बॉस से बाहर हो चुकी है. इससे पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी आयशा खान को का शो से पत्ता कट गया था.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/28f90d2a-f6b0-4dda-a170-d64a0114be6c/bigg_boss_17__1_.jpg)
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. ये शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक होगा. रात 12 बजे विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bb993799-466f-4ba5-888b-893064628f6a/bigg_boss_17__2_.jpg)
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 17 के विनर को 30 लाख से 40 लाख रुपये तक की रकम मिलेगी. कहा जा रहा है कि कुछ निश्चित धनराशि के साथ ब्रीफकेस राउंड होगा, जिसमें एक कंटेस्टेंट वो बैग लेकर बाहर निकल जाएगा. हालांकि ये कंटेस्टेंट फिर ट्राफी जीतने की रेस से बाहर हा जाएगा. उसके बाद उतनी राशि जीतने वाले अमाउंट से काट लिया जाएगा.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/113b95bc-5df5-4471-9610-6c586f87ceaa/bigg.jpg)
हाल ही में एक बीबी रोस्ट नाइट शामिल था, जिसमें कंटेस्टेंट को मंच पर अपनी व्यंग्यात्मक पंक्तियां प्रस्तुत करने का अवसर मिला, इस खास रात के दौरान मुनव्वर फारूकी ने विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और अन्य प्रतिभागियों पर निशाना साधा था.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/ae365841-0335-43a4-b1d7-371cd838af79/abhishek.jpg)
सलमान खान ने ईशा मालवीय के बाहर होने की घोषणा जैसी की, सब काफी भावुक हो गए. ईशा सभी को अलविदा कहने लगती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद अंकिता ईशा की तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो, काश मैं भी ऐसी होती.’
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/b644cfc0-9180-4616-a2ff-649ad897de46/bigg_boss_17.jpg)
अभिषेक कुमार बेहद इमोशनल होते नजर आए. मुनव्वर, अभिषेक से कहते हैं, “रो मत भाई, जाने दे उसको. आखिरी बार मिल रहा है इस तरह रो रहा है क्या. मिलेंगे बाहर पार्टी में.”
Also Read: Bigg Boss 17: वीकेंड का वार में बेहोश हुई ये कंटेस्टेंट, क्या शो से कटेगा पत्ता? मुनव्वर फारूकी से है कनेक्शन