![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/ad22959f-a636-4c5d-be3f-186f78fae8bf/movie__14_.jpg)
बिग बॉस 17 ने दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट किया. हर एपिसोड को देखने के लिए दर्शक टीवी या फिर फोन से चिपके रहते थे. हालांकि अब ये सीजन खत्म हो चुका है. ऐसे में बीबी लवर्स को ये समझ नहीं आ रहा है कि आगे अब क्या देखें. तो चलिए इसका बेहतरीन सोल्यूशन बताते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. इसमें जेठालाल और गोकुलधाम सोसाइटी की कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. इसे आप सोनी सब पर रात 8:30 बजे देख सकते हैं.
![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0e335297-b843-436e-99cb-7b4ba6367dd8/Jhalak_Dikhhla_Jaa_11__1_.jpg)
झलक दिखला जा 11
डांस रियालिटी शो झलक दिखला जा 11 दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जज के तौर पर फराह खान, अरशद वारसी और मलायका अरोड़ा हैं. साथ ही पॉपुलर कंटेस्टेंट में शिव ठाकरे, मनीषा रानी, धनश्री अपने डांस मूव्स से दर्शकों को बांधे रखता है.
![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/e51113b0-c6a0-4059-ad36-1ad9a1f62597/anupama_new.png)
अनुपमा
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. लीप के बाद अनुज और अनुपमा अमेरिका में एक दूसरे से मिले हैं. दोनों कब एक होंगे इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आप भी इसे स्टारप्लस पर एंजॉय कर सकते हैं.
![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/452658d2-bcf4-473a-9b49-7341045cc5bf/yeh_rishta.jpg)
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते 15 सालोंं से लोगों के दिलों पर राज करता आया है और अब इस सीरियल में चौथी पीढ़ी को दिखाया जा रहा है. ये शो एंटरटेनमेंट से भरपूर है. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/d955c08b-8558-436a-9f31-a954e12e26b9/kavya11.jpg)
काव्या एक जुनून एक जज्बा
सुमबुल तौकीर खान और मिश्कत वर्मा स्टारर काव्या एक रोमांटिक शो है, जिसमें लीड रोल में मौजूद स्टार्स की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है और लोग इस शो को देखना बेहद पसंद कर रहे हैं.
Also Read: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का चेक![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/77a186ba-ae15-4de5-a2ed-845113a52379/ghum_hai_kisikey_pyarr_meiin.jpg)
गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस पर प्रसारित घूम है किसी के प्यार में एक बेहद ही चर्चित शो है जिसे हमेशा ही अच्छी टीआरपी मिली है. फिलहाल इस शो में सवी और ईशान की शादी दिखाई जा रही है. दोनों एक दूसरे के परिवार वालों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/555793d1-5394-4004-9e4e-50409ea713d8/anupamaaaaa1.jpg)
प्रचंड अशोक
अदनान खान और मल्लिका सिंह स्टारर प्रचंड अशोक जल्द ही रिलीज होने वाला है. ये कहानी राजकुमारी करुवाकी और सम्राट अशोका के जीवन को दर्शाएगा.
![Bigg Boss 17 के खत्म होने पर न हो बोर... देखें ये जबरदस्त सीरियल, ड्रामा देख एक पल के लिए भी नहीं होंगे बोर 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5d69b328-74cf-4193-b21d-329fcc0491ae/anupama__4_.jpg)
तेरी मेरी डोरियां
स्टार प्लस पर प्रसारित शो तेरी मेरी दूरियां अंगद और साहिबा नामक किरदारों के रिश्ते पर आधारित है जो एक दूजे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन शादी के डोर से बंधे हुए हैं.
Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान एक साथ करेंगे रोमांटिक टाइम स्पेंड, अभीरा का टूटेगा दिल