![Bigg Boss 16: कौन होगा 'बिग बॉस 16' का विनर? ट्रॉफी के साथ फोटो वायरल, ग्रैंड फिनाले का डेट आया सामने 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/91c63f55-b996-4a37-bf90-c903050068ff/salman3.jpg)
बिग बॉस 16 में दर्शकों को खूब हंगामा देखने मिल रहा है. शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शो को अब एक्सटेंशन मिल गया है. वहीं, शो का ये सीजन कौन जीतेगा. इसे लेकर एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![Bigg Boss 16: कौन होगा 'बिग बॉस 16' का विनर? ट्रॉफी के साथ फोटो वायरल, ग्रैंड फिनाले का डेट आया सामने 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/fb3f921b-9bd8-4c86-8875-d2cc2ff8153a/salman2.jpg)
सलमान खान का शो बिग बॉस 16, 1 अक्टूबर, 2022 को प्रीमियर हुआ था. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो का ग्रैंड फिनाले 23 फरवरी 2023 तक एक्सटेंड हो सकता है. हालांकि पहले ग्रैंड फिनाले पहले जनवरी में होने वाला था.
![Bigg Boss 16: कौन होगा 'बिग बॉस 16' का विनर? ट्रॉफी के साथ फोटो वायरल, ग्रैंड फिनाले का डेट आया सामने 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/38223ed7-ad25-4d31-9841-436e2b12c265/salman1.jpg)
बिग बॉस 16 श्रीजिता डे, विकास मानकतला, साजिद खान, टीना दत्ता, शालिन भनोट, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे है.
![Bigg Boss 16: कौन होगा 'बिग बॉस 16' का विनर? ट्रॉफी के साथ फोटो वायरल, ग्रैंड फिनाले का डेट आया सामने 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/bd03791e-393d-49e9-9bc7-c3ee47dee44d/teja.jpg)
वहीं, सोशल मीडिया पर प्रियंका चौधरी की एक तसवीर वायरल हो रही है. तसवीर में वो बिग बॉस 16 की ट्रॉफी उठाए दिख रही है. जिसके बाद इस सीजन उनके विनर बनने की खबर तेज हो गई. हालांकि आपको बता दें कि ये फोटो मॉर्फ्ड है. ये फोटो एक्ट्रेस के एक फैन पेज ने बनाया है.
![Bigg Boss 16: कौन होगा 'बिग बॉस 16' का विनर? ट्रॉफी के साथ फोटो वायरल, ग्रैंड फिनाले का डेट आया सामने 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/c7a41f29-afb2-493f-99fc-639ca0e02af1/priyanka_salman.jpg)
प्रियंका चौधरी शो की विनर नहीं बनी है. ये फोटो बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश की है. उनके चेहरे को हटाकर प्रियंका का चेहरा लगाया गया है. ये एक फेक फोटो है. बता दें कि शो में उनकी जोड़ी अंकित गुप्ता के साथ बन रही है.