![Bigg Boss 16: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट की कुल संपत्ति 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/10d883ee-47c7-4a2b-be4d-666c50676b0a/sumbhul_khan.jpg)
सुम्बुल तौकीर खान
सलमान खान के रियलिटी शो में भाग लेने वाली इमली फेम अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान वैसे तो बिग बॉस के घर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. लेकिन घर के अपने शो की वजह से उनकी लाखों फैन-फॉलोइंग है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुम्बुल की नेटवर्थ 7-9 करोड़ हैं.
![Bigg Boss 16: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट की कुल संपत्ति 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/90180368-90b4-4783-871a-b782e3751200/ankit_gupta.jpg)
अंकित गुप्ता
बिग बॉस 16 के प्रतियोगी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. अंकित की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस उनके वन-लाइनर्स के दीवाने हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अंकित की नेटवर्थ करीब 42-45 करोड़ रुपये है.
![Bigg Boss 16: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट की कुल संपत्ति 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/00ef5760-cf8d-447e-af34-d5f62551550d/priyanka_choudhary.jpg)
प्रियंका चाहर चौधरी
बिग बॉस के घर में सच्चाई की देवी प्रियंका चाहर चौधरी को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. वह सभी के मुद्दों में अपनी आवाज उठाती है. कथित तौर पर, उनकी कुल संपत्ति लगभग 20-25 करोड़ है.
![Bigg Boss 16: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट की कुल संपत्ति 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/d5904bac-002c-4d09-9980-c9761ed4c60a/archana_gautam_hotty_picture.jpg)
अर्चना गौतम
बिग बॉस 16 प्रतियोगी अर्चना गौतम अपने विवादों और घरवालों संग लड़ाई को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. एक्ट्रेस फैंस को अपनी कॉमेडी से हमेशा एंटरटेन करती है. अर्चना की कुल संपत्ति 20-21 करोड़ है.
![Bigg Boss 16: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट की कुल संपत्ति 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b516bfaa-dc53-4c99-8cb9-2ce57952e156/shiv_thakare.jpg)
शिव ठाकरे
बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता और बिग बॉस 16 के प्रतियोगी शिव ठाकरे की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ है.
![Bigg Boss 16: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट की कुल संपत्ति 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/6c256f19-6c94-49a3-83a8-9516afb9b73e/Choti_Sarrdaarni_Nimrit_bigg_boss.jpg)
निमृत कौर अहलूवालिया
बिग बॉस 16 की प्रतियोगी निमृत कौर अहलूवालिया शो की मजबूत दावेदारों में से एक हैं. शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, साजिद खान और अन्य लोगों के साथ उनकी दोस्ती ने सभी का ध्यान खींचा. कथित तौर पर, निमृत की कुल संपत्ति लगभग 7-10 करोड़ है.