13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:13 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bigg Boss 14 Premiere : इन 8 कंटेंस्‍टेंट्स की इंट्री, राधे मां आशीर्वाद देकर घर से बाहर निकलीं, ये प्रतिभागी रिजेक्‍ट, यहां देखें पूरा अपडेट

Advertisement

Bigg Boss Season 14 Contestants List, Premiere Episode 03 October 2020 Live Streaming Online, bigg boss 14 ke Contestants, BB14 Contestants List, Names: : आखिरकार इंतजार खत्‍म हुआ. टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का शानदार आगाज हो चुका है. शो का प्रीमियर एपिसोड आज यानी 3 अक्‍टूबर को है. शो के होस्‍ट सलमान खान इस जल्‍द इस सीजन के कंटस्‍टेंट्स के नामों को खुलासा करनेवाले हैं. थोड़ ही देर में सलमान खान शो के कंटेस्‍टेंट्स से रूबरू करवाएंगे. सभी कंटेंस्‍टेंट्स के बारे में जानने और इस शो से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.... यहां देखें Bigg Boss 14 का LIVE Update :

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

इन 8 कंटेंस्‍टेंट्स की इंट्री, राधे मां आशीर्वाद देकर घर से बाहर निकलीं, ये कंटेंस्‍टेंट्स रिजेक्‍ट

बिग बॉस 14 के घर के अंदर 4 कंटेंस्‍टेंट्स एजाज खान, निक्‍की तम्‍बोली, जैस्मिन भसीन, अभिनव शुक्‍ला, निशांत सिंह मलकानी, शहजाद देओल, पवित्र पुनिया और राहुल वैद्य इंट्री हो चुकी है. वहीं रुबीना दिलाइक, निशात सिंह मलकानी, सारा गुरपाल और जान कुमार सानू को तूफानी सीनियर्स ने फिलहाल रिजेक्‍ट किया है. उन्‍होंने घर के अंदर इंट्री नहीं की है.

- Advertisement -

जनार्दन बाबा ने राहुल को लेकर की ये भविष्‍यवाणी

जनार्दन बाबा ने राहुल की भविष्‍यवाणी करते हुए कहा कि, वह आनेवाले दिनों बहुत सक्‍सेसफुल होगा. अरेंज मैरिज होगी. वो लड़की आपको बेहद पसंद आयेगी. बिग बॉस में आपका अफेयर होगा लेकिन उससे शादी नहीं होगी.

सिंगर राहुल वैद्य की इंट्री

इंडियन आइडल के पहले सीजन में राहुल वैद्य दूसरे रनर अप रहे थे. इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उतने मौके नहीं मिले जैसी उन्हें उम्मीद थी लेकिन लगातार लाइव शो और इंडिपेंडेंट म्यूजिक के ज़रिए उन्होंने खुद को म्यूजिक के मौजूदा परिपेक्ष्य में बरकरार रखा है.

Bigg Boss 14 : जानें कौन हैं राहुल वैद्य? इस पॉपुलर टीवी एक्‍ट्रेस का कर रहे हैं डेट

राधे मां की घर में हुई इंट्री, आशीर्वाद देकर निकली बाहर

राधे मां ने कुछ समय पहले ही घर के अंदर जाकर बिग बॉस के इस सीजन के लिए दुआ मांगी कि यह सीजन भी शानदार चले. उन्‍होंने घर के हर हिस्‍से को मुआयना किया. उन्‍होंने घर को बेहद खूबसूरत बताया. उन्‍होंने बिग बॉस से कहा कि उनका आशीर्वाद है कि यह सीजन भी शानदार चलेगा. उन्‍होंने यह भी कहा कि जब भी उन्‍हें बिग बॉस बुलायेंगे वह जरूर आयेंगी.

Bigg Boss 14 : बिग बॉस में इंट्री ले रही हैं राधे माँ, केवल विवाद ही नहीं बल्कि कई कोर्ट केसेज भी हैं इनपर

एक्‍ट्रेस पवित्र पुनिया की धमाकेदार इंट्री

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) उर्फ नेहा सिंह रियलिटी शो स्पिलिट्जविला सहित गीत, लव यू ज़िन्दगी, ये है मोहब्बतें, नागिन 3 धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं, लेकिन पवित्रा को फेम बालवीर शोज से मिली. उन्‍होंने कहा कि, वह दिल तोड़नवालों को माफ नहीं कर सकती.

Bigg Boss 14: कौन है यह पवित्रा पुनिया? इस बिग बॉस कंटेस्टेंट के प्यार में पड़कर तोड़ दी थी सगाई, देखें एक्ट्रेस की ग्लैमरस PHOTOS

जान कुमार सानू की इंट्री

दिग्‍गज सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने घर में इंट्री कर ली है. उन्‍होंने अपने पिता का सॉन्‍ग सोचेंगे तुम्‍हें प्‍यार करें कि नहीं... गाते हुए शो में आए.

Bigg Boss 14 : 3 साल की उम्र से गा रहे हैं जान कुमार सानू, जानें उनकी निजी जिंदगी को लेकर ये खास बातें

सारा गुरपाल की इंट्री

Bigg Boss 14 : कौन हैं सारा गुरपाल, शादी को लेकर उड़ी थी ऐसी अफवाह, मच गया था हंगामा

घर के रिलेशनशिप बना सकते हैं

निशांत मलकानी ने कहा कि वह घर के अंदर रिलेशनशिप बना सकते हैं अगर उन्‍हें घर के अंदर ऐसा कोई साथी मिलता है तो वह जरूर उसके प्‍यार में पड़ सकते हैं.

मॉडल शहजाद देओल की इंट्री

शहजाद देओल एमटीवी ऐस ऑफ स्‍पेस (Ace Of Space) सीजन 1 के फाइनलिस्ट में से एक थे. इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था. शहजाद एक सफल मॉडल भी हैं. रियलिटी टीवी स्टार ने इस शो के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Bigg Boss 14 : जानें कौन हैं शहजाद देओल, मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग तक यहां जानें 'टॉप मॉडल इंडिया' के बारे में सबकुछ

निशांत सिंह मलकानी की इंट्री

Bigg Boss 14 : जानिए कौन हैं निशांत सिंह मलकानी, 'रागिनी MMS रिटर्न्स' के इस एक्टर का भी है विवादों से पुराना रिश्ता

क्‍या रश्मि और सिद्धार्थ के झगड़े की वजह जैस्मिन हैं?

जैस्मिन भसीन ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वह चाहती हैं किसी के बीच कुछ भी गिला शिकवा हो तो बात करके उसे दूर कर सकते हैं. मैं हमेशा सुलह कराने में विश्‍वास रखती हूं. बता दें कि पिछले सीजन में जैस्मिन, सिद्धार्थ शुक्‍ला को सपोर्ट करने आई थीं. दोनों के बीच अच्‍छी बॉन्डिंग है.

घर के अंदर अपने आंसुओं को रोक पायेगी?

'नागिन' और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी जैस्मिन भसीन की शो में इंट्री हुई है. वह बिग बॉस के घर जाने के लिए कपड़ों के सेलेक्‍शन को लेकर परेशान है. सलमान ने उनसे पूछा कि क्‍या वो घर के अंदर अपने आंसुओं को रोक पायेगी? इसपर उन्‍होंने कहा कि वह इमोशनल है लेकिन वह एक स्‍ट्रांग कंटेंस्‍टेंट हैं.

'नागिन' जैस्मिन भसीन की इंट्री, कपड़ों के सेलेक्‍शन में हुई परेशान

Bigg Boss 14 : नागिन जैस्मिन भसीन की होने वाली है बिग बॉस में इंट्री, इस अभिनेता के साथ हमेशा जुड़ता आया है नाम

तूफानी सीनियर्स ने चली चाल

तूफानी सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्‍ला, हिना खान और गौहर खान ने रुबीना दिलाइक को रिजेक्‍ट किया. क्‍योंकि वह पहले से पॉपुलर चेहरा है. वहीं उनके पति अभिनव शुक्‍ला को सेलेक्‍ट किया. दरअसल तीनों ने दोनों का अलग करने की एक चाल चली है. उनका मानना है कि दोनों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करेंगे.

दोनों को एकदूसरे की आदतें नहीं पसंद

अभिनव को रुबीना का मल्‍टी टास्किंग वाली आदत अच्‍छी नहीं लगती.

वहीं रुबीना का कहना है कि उसे अभिनव के काम टालने की आदत अच्‍छी नहीं लगती.

रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्‍ला की इंट्री

Bigg Boss 14 : कौन हैं रुबीना दिलाइक? इस तसवीर की वजह से हुई थीं जमकर ट्रोल, 'किन्‍नर बहु' के बारे में यहां जानें सबकुछ

Bigg Boss 14: जानें कौन हैं अभिनव शुक्ला, इस किरदार की वजह से झेलना पड़ा था लोगों का गुस्‍सा

मैं लहंगा पहने टास्‍क करूंगी

सलमान खान ने निक्की तम्बोली को बताया कि बिग बॉस के घर में तनाव रहेगा, क्योंकि उन्‍हें विभिन्न कार्य करने होंगे, वह कहती हैं कि वह कोई तनाव नहीं लेती. निक्की सलमान से कहती हैं, "मैं तैयार हो जाऊंगी, मेकअप करूंगी, अच्छे कपड़े पहनूंगी, लहंगा पहनकर टास्‍क करूंगी.

जनार्दन बाबा ने बताया भविष्‍य

एजाज खान और निक्‍की तम्‍बोली की केमिस्‍ट्री की भविष्‍यवाणी करते हुए जनार्दन बाबा ने बताया कि, निक्‍की का स्‍वभाव चतुर है. किसी को भी वश में कर सकती है. ये शो में लंबा चलेगी. वहीं एजाज खान को सुबुद्ध‍ि से चलने की हिदायत है. सलमान की शादी को लेकर उन्‍होंने कि उनका विवाह का योग अभी टल गया है.

साउथ एक्‍ट्रेस निक्की तम्बोली की इंट्री

सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को अक्सर सांझा करने वाली मॉडल और अभिनेत्री निक्की तम्बोली अब तक कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की साउथ की सफल फ़िल्म कंचना 3 में भी नज़र आ चुकी हैं. बोलीं- कई लड़कों का दिल तोड़ा है. लेकिन उन्‍हें कभी किस नहीं कर सकती.

Bigg Boss 14 : जानिए निक्की तम्बोली के बारे में, सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों के कारण रहती हैं चर्चा में

एजाज खान की इंट्री

बिग बॉस 14 में सबसे पहले एक्‍टर एजाज खान की इंट्री हुई. उन्‍हें निकनेम गब्‍बर दिया गया है. अभिनेता एजाज खान का नाम काव्यांजलि, क्या होगा निम्मो का, भास्कर भारती,मोह मोह के धागे जैसे टेलीविजन शोज से जुड़ा है. एजाज कंगना रनौत की फ़िल्म तनु वेड्स मनु का भी हिस्सा थे. हाल ही में वे वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स में भी नज़र आए थे.

Bigg Boss 14 : बैकग्राउंड डांसर से अभिनेता बने एजाज खान, टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री को चीट करने का लग चुका है आरोप

तूफानी सीनियर्स देखना चाहते हैं ऐसे कंटेंस्‍टेंट्स

गौहर खान- लीडरशिप, आपनी बातें साफ साफ रखना, सही से टास्‍क खेलना, इस जगह को महत्‍व देना,

हिना खान- रीयल पर्सनैलिटी सामने लाए, कंटेंस्‍टेंट्स जैसे भी हो

सिद्धार्थ शुक्‍ला - कौन कितना एंटरटेनिंग है, वह लोगों से कितना मिलता जुलता है, वैसे इंसान देखना चाहता हूं.

तीनों को तूफानी सीनियर्स का टैग मिला है.

हिना, गौहर और सिद्धार्थ शुक्‍ला किसका किस पर कब्‍जा

एक्‍स कंटेंस्‍टेंट सिद्धार्थ शुक्‍ला, गौहर खान और हिना खान ने शो में इंट्री की. उनकी बातों से साफ लग रहा है कि वह अपने टास्‍क में इस सीजन के प्रतिभागियों को उलझाने वाले हैं. आनेवाले 14 दिनों तक घर के अंदर सिद्धार्थ के पास बेडरूम की सत्‍ता होगी. गौहर खान के पास किचन की सत्‍ता. हिना खान के पास घर के सदस्‍यों के सारे पर्सनल सामान. वहीं ये तीनों मिलकर ही कंटेस्टेंट्स को कंफर्म करेंगे.

घर के अंदर मौजूद हैं गौहर खान

दर्शकों को मिस कर सलमान

हम रोज एक घंटे एंटरटेनमेंट में आपका दिल लगायेंगे. आपके सपोर्ट के बिना हम अधूरे नहीं कुछ भी नहीं है. सलमान ने कहा, मैं यहां सामने बैठने वाली ऑडियंस को मिस कर रहा हूं. हालांकि स्‍मार्ट वॉच के जरिये ऑडियंस जुड़े हैं.

सलमान खान की धमाकेदार इंट्री

स्‍वैग से करेंगे सबका स्‍वागत गाने पर सलमान खान की ग्रैंड इंट्री. सलमान खान ने कहा,' ऐसे हाल में भी बिग बॉस खींच कर लाए हो. कमाल है 2020. ऐसे में कलर्स वालों ने सोचा कि ऐसा एक ही शो है जो इस समय को टक्‍कर दे सकता है.

बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर का आगाज

सेट पर आने से डर रहे थे सलमान खान

सलमान खान ने हाल ही में शेयर किया कि वह सेट पर वापस आने से डर रहे थे. बिग बॉस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सलमान खान ने कहा कि सेट पर वापस आना उनके लिए डरावना था. जब वह पहली बार सेट पर आए, तो वह आशंकित था, सलमान खान ने कहा, “मैं सेट पर वापस आने से डरता हूं. हर कोई मास्क, पीपीई किट और दस्ताने में है. मुझे छींक का डर लग रहा है और यहां तक कि किस करने से भी. "

Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.

यहां देख सकेंगे बिग बॉस 14

बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर कलर्स चैनल पर शनिवार तीन अक्टूबर को रात नौ बजे से शुरू होगा. वीकडेज पर शो का प्रसारण रात 10.30 बजे से रात 11.30 बजे तक होगा. शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार रात नौ से दस बजे तक होगा. किसी वजह से अगर आप 'बिग बॉस' का कोई एपिसोड रात में मिस कर देते हैं तो अगले दिन दोपहर 2 बजे और देर रात 12 बजे देख सकते हैं. ग्रैंड प्रीमियर और रोजाना के एपिसोड आप कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा वूट ऐप पर भी इस शो को देख सकते हैं. बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 तीन महीने यानी जनवरी तक चलेगा.

इन कंटेंस्‍टेंट के पास होगी स्‍पेशल पावर

बिग बॉस के एक्‍स कंटेंस्‍टेंट हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के पास बिग बॉस 14 के घर में में कुछ स्‍पेशल पावर होंगी. शो के पहले 15 दिनों में वह घर के कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे. यह देखना वाकई दिलचस्‍प होगा.

कंटेस्टेंस्ट्स के लिए थियेटर का भी है इंतजाम

बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को स्पेसशिप थियेटर भी मिलेगा. कोरोना संकट के बीच बिग बॉस शो को लेकर ओमंग कुमार ने कहा कि हमने इस बात का भी ध्यान रखा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने कौन सी चीजें मिस कीं. इसलिए इस बार मॉल, मूवी थियेटर और स्पा भी घर में मौजूद है.

बिग बॉस हाउस में स्पा का भी है इंतजाम

इस घर के अंदर खिलाड़ियों के लिए इस बार स्पा का भी इंतजाम है। इस तस्वीर में स्पा के अंदर ही रिलैक्स करते दिख रहे हैं सलमान खान. यकीनन घर में यह हिस्सा ऐसा रहने वाला है, जिसपर कंटेस्टेंट्स की लड़ाई होनी तय है. वहीं जहां घर में वह तरह तरह की चुनौतियों का सामना करेंगे, यहां पर बने स्पा में खुद रिलैक्स कर सकते हैं और खुद को तरोताजा कर सकते हैं.

क्या है बिग बॉस हाउस का थीम

बिग बॉस हाउस के बारे में डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया कि कि ढाई महीने पहले जब मैंने और प्रोडक्शन डिजाइनर वनीता ओमंग कुमार इस घर के डिजाइन को विजुअलाइज करना शुरू किया हमारे दिमाग में शो की थीम थी. हमने जिस तरह थीम फ्यूचर पर केंद्रित है, उसी तरह घर को डिजाइन किया. अभी दुनिया में जो स्थिति हम सब इससे निकलना चाहते, आगे बढ़ना चाहते हैं. बिग बॉस की इस बार थीम Futuristic है, इसी की तर्ज पर घर को डिजाइन किया गया है. इस बार घर में पहली बार रेस्टोरेंट, स्पा, थियेटर और मॉल होगा.

ऐसे रखा जा रहा है सेफ्टी का ध्‍यान

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर के अंदर कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष सावधानियां बरती जा रही है. रियलिटी शो बिग बॉस 14 के के इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे प्रतियोगियों को 14 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर इंट्री से पहले रखा गया.

सिंगल है निक्‍की तंबोली, VIDEO

साउथ की चर्चित एक्‍ट्रेस निक्‍की तंबोली इस सीजन में नजर आएंगी. निक्की खुद को "बोल्ड और ग्‍लैमरस कहती हैं. उन्‍होंने शो मे इंट्री लेनेवाले मेल कंटेंस्‍टेंट्स को चेतावनी दी कि वे अपने दिल को संभाल कर रखें क्योंकि वह उसे चुरा सकती है. सलमान खान के साथ बातचीत में उन्‍होंने खुलासा किया कि वह सिंगल है और अपने जीवन के हर पल का आनंद लेने में विश्वास करती है.

कुमार सानू ने बेटे के लिए वोट की अपील की...

गायक कुमार सानू ने अपने प्रशंसकों से अपने बेटे जान कुमार सानू का समर्थन करने की अपील की, जो बिग बॉस 14 में भाग ले रहे हैं. सबसे पहले उनका नाम ही कंफर्म हुआ है. उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. कुमार सानू ने कहा, "मेरा बेटा जान बिग बॉस में जा रहा है. उसके पास मेरा सब कुछ है. शुभकामनाएं और मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक भी उनका समर्थन करें. मैं चाहता हूं कि वह इस शो को जीतें. इसलिए, कृपया शो में उनकी यात्रा पर उन्हें आशीर्वाद दें. "

सिद्धार्थ शुक्‍ला और गौहर खान के बीच तीखी बहस

प्रीमियर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस के पूर्व विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला और गौहर खान के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. गौहर, सिद्धार्थ को 'गली का गुंडा' कहती नजर आ रही हैं. यहां देखें वीडियो...

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें