![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/81bf1629-7416-41e2-92d2-9537fda6f226/pawan_singh__2_.jpg)
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों रहते हैं. पवन सिंह ने अब तक दो शादियां की हैं और साथ ही वो एक मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में भी रहे हैं.
![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/648bed3f-6e65-4faf-97be-9923c55cb68b/pawan_singh__1_.jpg)
हाल ही में पवन सिंह की दूसरी शादी को लेकर एक के बाद एक कई चौंकाने वाली खबरें सामने आई थी. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पवन विवादों में फंसे हो. इससे पहले भी वो कई विवादों का हिस्सा रह चुके हैं.
![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/c564ebf7-f0d8-4c00-80f8-2efff8cf0875/WhatsApp_Image_2024_01_13_at_1_00_23_PM.jpeg)
पवन सिंह ने अपनी पहली शादी साल 2014 में नीलम सिंह से की थी. लेकिन शादी के करीब 6 महीने बाद 8 मार्च 2015 को नीलम ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद पवन पर उन्हें जान से मारने का आरोप लगा था.
![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/314c904d-2adb-41ac-b639-aa70c2988b28/WhatsApp_Image_2024_01_13_at_1_04_56_PM.jpeg)
पवन सिंह एक बेहतरीन अभिनेता के साथ एक बेमिसाल गायक भी हैं. उन्हें अपने फेमस गाने लॉलीपॉप लागेलू से काफी लोकप्रियता मिली थी. लेकिन पवन अपने इस गाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं. दरअसल इस गाने को लेकर उनपर डबल मीनिंग सॉन्ग बनाने का आरोप लगा था.
![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1e399aa7-246a-40b8-a2e3-2d5dcd9504f4/WhatsApp_Image_2024_01_13_at_1_11_04_PM.jpeg)
पवन सिंह का फेमस गाना ”सानिया मिर्जा के कट नथुनिया” एक समय पर विवादों से घिरा हुआ था. इस गाने की रिलीज के बाद जमकर हंगामा भी हुआ था. पवन सिंह पर ये आरोप लगाया जा रहा था कि वो इस गाने से अश्लीलता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/b5cd5425-b41d-410b-8e46-9a5d5983e510/WhatsApp_Image_2024_01_13_at_12_57_05_PM.jpeg)
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीज की लड़ाई हमेशा से सुर्खियों में रही है. इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब खेसारी अपने एक गाने में नए कलाकारों के लिए अपशब्द का प्रयोग करते नजर आए थे. उनकी ये हरकत पवन सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आइ थी और इसके बाद उन्होंने खेसारी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. फिर दोनों में कई दिनों तक सोशल मीडिया पर बहसबाजी चलती रही. हालांकि उनके बीच दोस्ती हो चुकी है.
![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a735fad8-9eef-482c-a630-21549718a4c3/WhatsApp_Image_2024_01_11_at_3_59_57_PM__3_.jpeg)
अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद पवन सिंह एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ रिलेश्नशिप में आए थे जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता काफी लम्बे समय तक चला.
![पवन सिंह का विवादों से रहा है गहरा नाता, गाने में अपशब्द से लेकर मारपीट करने तक, लग चुके हैं कई बड़े आरोप 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/cab6e435-6dae-41be-b383-525724455fc8/cover.jpg)
इसके बाद पवन ने अचानक ज्योति सिंह से दूसरी शादी कर ली, जिसके अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने एक्टर पर शराब पीकर मारपीट करने और करियर बर्बाद करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे.
Also Read: अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने…रिपोर्ट- पुष्पांजलि