Bhojpuri Song : चुभती-तपती गर्मी जहां लोगों के दिलो-दिमाग का पारा चढ़ा रही है, वहीं गायक व अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू इस गर्मी से राहत दिलाने के लिए ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’ लेकर आये हैं.
गायिका शिल्पी राज के साथ उनका यह दिल धड़काने वाला म्यूजिक वीडियो यूट्यूब चैनल आइकॉन भोजपुरी बवाल पर रिलीज हो चुका है. इस चटनी का स्वाद इतना चटपटा है कि लोगों को खूब भा रहा है और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कल्लू अभिनेत्री खुशी राज के साथ नजर आ रहे हैं.
‘जो इसका स्वाद एक बार चखेगा, वह बार-बार चखना चाहेगा’
अपने नये म्यूजिक वीडियो को लेकर कल्लू कहते हैं कि यह गाना चटनी की तरह चटपटा है. जो इसका स्वाद एक बार चखेगा, वह बार-बार इसे चखना चाहेगा. कल्लू ने अपने तमाम फैंस से अपील की है कि इस गाने पर रील बना कर सोशल मीडिया पर टैग कर दीजिए. वहीं गायिका शिल्पी राज ने कहा कि गाना ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’ को हमने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में गाया है. हमें यकीन है कि यह चटनी आपका मूड बना देगी.
![Bhojpuri Song : गर्मी से राहत दिलाने कल्लू लेकर आये ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’, लोगों को भाया यह चटपटा स्वाद 1 Whatsapp Image 2024 04 30 At 12.51.44](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-30-at-12.51.44-1024x570.jpeg)
बता दें कि कल्लू की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो ‘करेंसी से’, ‘पिस्टल’ और ‘पगली हंसातिया’ रिलीज हुए थे, जो अब भी हर पार्टी में डिमांड में बने हुए हैं. लोगों से बेशुमार प्यार व आशीर्वाद पाकर कल्लू बेहद उत्साहित हैं और अपने फैंस के लिए एक के बाद एक गाने लेकर आ रहे हैं.
पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, इस गाने के गीतकार छोटू यादव हैं व संगीतकार रौशन सिंह हैं. इस म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ खुशी राज की प्यार भरी नोक-झोंक को निर्देशक महेश वेंकट ने बड़ी ही खूबसूरती से निर्देशित किया है.
![Bhojpuri Song : गर्मी से राहत दिलाने कल्लू लेकर आये ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’, लोगों को भाया यह चटपटा स्वाद 2 Whatsapp Image 2024 04 30 At 12.51.41](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-30-at-12.51.41-1024x620.jpeg)
Also Read : Bhojpuri Songs: अरविंद अकेला कल्लू ने माही श्रीवास्तव का खेत में निकाला पसीना, वीडियो देख फैंस बोले…