Bhojpuri Song : फैंस जिन्हें भोजपुरी म्यूजिक का ‘करेजा’ कहने लगे हैं, वह हैं अरविंद अकेला कल्लू, जो किसी के प्यार में अब ‘पागल’ हो गये हैं. दरअसल, कल्लू का नया म्यूजिक वीडियो ‘पागल’ रिलीज हो चुका है. हर बार अपने हंगामेदार गाने से लोगों का दिल धड़काने वाले कल्लू इस बार अपने एलबम में दिल का गम लेकर आये हैं. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना रिलीज के साथ महज कुछ ही घंटों में करीब तीन करोड़ लोग इसे देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने तो कह दिया- ‘‘भाई सुपर से भी ऊपर लगा यह गाना… सुबह से चार बार सुन चुका हूं…’’ वहीं कोई कल्लू को भोजपुरी म्यूजिक का अमिताभ बच्चन तो कोई दर्द-ए-करेजा बता रहा है. गाने के बोल हैं –
‘‘केहु पागल कहीं केहु आशिकाना कही
आज हम कहतानी कल जमाना कहीं
तु भले केहु और के होजा
लेकिन हमके लोग तोहरे दीवाना कहीं…’’
Also Read : Bhojpuri Song : नागिन डांस करायेगा रितेश पांडेय का लगन स्पेशल गाना ‘रुमाल वाला बीन’
इस गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू कहते हैं कि यह रोमांटिक सैड सॉन्ग है, जिसे मैंने दिल से गया है. गाने का थीम यही है कि प्यार करने वाले दीवाने शादी की वजह से जब बिछड़ते हैं, तो दूसरे को दर्द बहुत होता है. इसी दर्द को गाने के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इसकी मेकिंग जबरदस्त की गयी है.आप सब इसे जरूर देखें और अपना प्यार दें.
![Bhojpuri Song : इस बार प्यार में ‘पागल’ हुए कल्लू, लोग कह रहे हैं उन्हें दर्द-ए-करेजा 1 Whatsapp Image 2024 05 21 At 10.11.13](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-21-at-10.11.13-1024x575.jpeg)
पीआरओ रंजन सिन्हा बताते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार विक्की वोक्स हैं. जबकि इस गाने में कल्लू के साथ खुशी तिवारी और विशाल चौरसिया नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. डीओपी योगेश सिंह हैं. प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा और परिकल्पना अरबिंद मिश्र का है. सहयोग गुड्डू जी पांडे, हनुमान जी पांडे, सुजीत मीडिया आरा और पंकज बिहारी का है.
Also Read : Bhojpuri Song : गर्मी में कूलर बना कल्लू और शिल्पी राज का नया म्यूजिक वीडियो ‘हवा सांय सांय’