Bhojpuri Song : भोजपुरी इंडस्ट्री में युवा दिलों की धड़कन बन चुके गायक व अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘झगड़ा करेला’ म्यूजिक बाजार में आ चुका है. यह गाना यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ गाना तेजी से वायरल हो रहा है. जाहिर है जब गाने का टाइटल ‘झगड़ा करेला’ हो, इसमें प्यार भरी नोक-झोंक तो होगी ही. इस पर एक फैन ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है कि ‘‘जिससे ज्यादा प्यार होता है, तो अक्सर झगड़ा भी उससे होता ही है.’’
हर बार म्यूजिक वीडियो में कल्लू का एक नया ही अंदाज देखने को मिलता है. आप भी एक बार देखें ये गाना –
‘झगड़ा करेला’ गाने में कल्लू के साथ खुशी कक्कड़ ने आवाज दी है. वहीं वीडियो में कल्लू के साथ पूजा ठाकुर का नखरीला अंदाज नजर आ रहा है. प्रेमी-प्रेमिका के बीच गाने में नोक-झोंक का संवाद बेहद मनोरंजक लग रहा है. ऐसे गानों में कल्लू की खास अदाकारी अलग से जान डाल देती है.
अभी हाल ही में गायिका शिल्पी राज के साथ उनका म्यूजिक वीडियो ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’ भी खूब वायरल हुआ था.
Also Read : Bhojpuri Song : गर्मी से राहत दिलाने कल्लू लेकर आये ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’, लोगों को भाया यह चटपटा स्वाद
![Bhojpuri Song : कल्लू व खुशी कक्कड़ की आवाज में नया गाना ‘झगड़ा करेला’ हुआ रिलीज 1 Whatsapp Image 2024 05 13 At 11.17.57](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-11.17.57-1024x588.jpeg)
अपने नये म्यूजिक वीडियो ‘झगड़ा करेला’ को लेकर कल्लू कहते हैं कि यह गाना बेहद मजेदार है और इससे हर कपल खुद को कनेक्ट कर सकता है. उन्होंने अपील की है कि इस गाने को सभी अपना भरपूर प्यार दें. उन्होंने कहा कि एसआरके म्यूजिक भोजपुरी गीत-संगीत को आगे बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है.
![Bhojpuri Song : कल्लू व खुशी कक्कड़ की आवाज में नया गाना ‘झगड़ा करेला’ हुआ रिलीज 2 Whatsapp Image 2024 05 13 At 11.17.56 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-13-at-11.17.56-1-1024x544.jpeg)
पीआरओ रंजन सिन्हा बताते हैं कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कल्लू की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वे युवा दिलों की जान बन चुके हैं. उनका नया गाना ‘झगड़ा करेला’ बड़ा प्यारा बना है. इसके गीतकार प्रभु विशुनपुरी और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय हैं. परिकल्पना अरविंद मिश्र का है.
Also Read : Bhojpuri Film : यश कुमार की 100वीं फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ की शूटिंग खत्म, तस्वीरें उड़ा रही हैं होश