Bhojpuri Film : सुपर स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और रिचा दीक्षित स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रुपईया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के टाइटल से समझा जा सकता है कि फिल्म की कहानी सास-बहू पर केंद्रित है और इसमें सास-बहू के बीच होने वाली नोक-झोंक नजर आयेगी. जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, रिचा दीक्षित, जे नीलम और अनीता रावत मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल इंटर 10 रंगीला और दंगल प्ले एप्प पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म हास्य व मनोरंजन से भरपूर बतायी जा रही है, जिसकी झलक ट्रेलर में मिलती है. आप भी देखें जरा –
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक मां को बेटे के लिए बहू की तलाश होती है. मगर होने वाली उस बहू रिचा दीक्षित से सास का सामना सड़क पर तकरार से होता है. दिलचस्प है कि बेटा विक्रांत सिंह राजपूत को रिचा दीक्षित से ही प्यार होता है और किसी तरह दोनों की शादी हो जाती है. फिर घर में शुरू होता है सास और बहू के बीच संग्राम…. फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प बतायी जा रही है. इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह व अंशुमान सिंह और निर्देशक विष्णु शंकर ‘बेलु’ हैं.
![Bhojpuri Film : पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर है ‘सास अठन्नी बहू रुपईया’, ट्रेलर हुआ जारी 1 Whatsapp Image 2024 05 21 At 12.10.39](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-21-at-12.10.39-1024x555.jpeg)
फिल्म को लेकर अभिनेता विक्रांत कहते हैं कि आप फिल्म के ट्रेलर को देख कर समझ सकते हैं कि यह पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म है. उम्मीद है सभी दर्शकों को यह फिल्म पसंद आयेगी.
Also Read : Bhojpuri Film : कॉमेडी, रोमांस और इमोशन से भरपूर होगी फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’
पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रुपईया’ की रिलीज डेट जल्द घोषित की जायेगी. इसमें विक्रांत सिंह राजपूत, रिचा दीक्षित, जे नीलम, अनीता रावत के साथ रजनीश झांझी, संतोष श्रीवास्तव, प्रकाश जैस, प्रिया दीक्षित, शबीह फातिमा जाफरी, सिमरन श्रीवास्तव, सोनिया मिश्रा, अंशू तिवारी मुख्य भूमिका में हैं. अतिथि भूमिका में अंशुमान सिंह राजपूत हैं.
कार्यकारी निर्माता सुभाष चव्हाण हैं. संगीतकार साजन मिश्रा और लेखक सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा हैं. कोरियोग्राफी प्रवीण शेलार, सोनू का है. प्रोडक्शन मैनेजर जय मिश्रा, कला निर्देशक संजय कुमार हैं.
![Bhojpuri Film : पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर है ‘सास अठन्नी बहू रुपईया’, ट्रेलर हुआ जारी 2 Whatsapp Image 2024 05 21 At 12.10.37](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-21-at-12.10.37-1024x587.jpeg)
Also Read : Bhojpuri Film : विक्रांत सिंह राजपूत ने शुरू की फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ की शूटिंग