![भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने शिमरी ड्रेस में दिखाई अपनी अदाएं, फैंस बोले- चेहरा है या चांद खिला है 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/23bd6ac9-a2b8-4834-97b9-3d0176e1e3b9/akshara.jpg)
भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह लाखों दिलों की रानी हैं. अक्षरा ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं, जिनमें वो शिमरी आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही है. बालों को ओपन रखकर एक्ट्रेस ने अपने लुक का और भई हसीन बना लिया है. तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने फैंस से ही इसे कैप्शन देने के लिए कहा है.
![भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने शिमरी ड्रेस में दिखाई अपनी अदाएं, फैंस बोले- चेहरा है या चांद खिला है 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e91416b8-9e16-4011-a171-38808615ccc3/akshara_singh.jpg)
अक्षरा सिंह इस मल्टीकलर आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने हाथ में एक पतली से ब्रेसलेट औऱ गले में एक चेन पहना है. साथ ही उन्होंने कई सारी रिंग भी पहनी हुई है. तसवीर देख फैंस इसपर कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, चेहरा है या चांद खिला है. एक यूजर ने लिखा, हॉटनेस क्वीन. एक दूसरे यूजर ने लिखा, इस तसवीर को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं.
![भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने शिमरी ड्रेस में दिखाई अपनी अदाएं, फैंस बोले- चेहरा है या चांद खिला है 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/13f8783d-7e2d-492c-b3ca-ff44893cf1ea/akshara_pics.jpg)
कुछ समय पहले ही अक्षरा सिंह औऱ खेसारी लाल यादव का गाना पानी- पानी रिलीज हुआ था. पानी-पानी का भोजपुरी वर्जन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. बादशाह भी इस गाने में भोजपुरी रैप करते दिखे थे. इस सॉन्ग को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पे रिलीज किया गया था. गाने में एक्ट्रेस काफी हॉट दिखी है.
![भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने शिमरी ड्रेस में दिखाई अपनी अदाएं, फैंस बोले- चेहरा है या चांद खिला है 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/a6a1d05d-0749-44df-aa57-36414f49d65e/akshara_photo.jpg)
बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के बाद अक्षरा सिंह की लोकप्रियता में बढ़ावा हुआ हैं. अक्षरा ने अपने लुक को भी काफी बदल लिया है और अब वो काफी ग्लैमरस तरीके नजर आती है. एक्ट्रेस के इंस्टा पर उनकी कई स्टनिंग फोटोज मौजूद है, जिसे देखकर आपकी नजरें उनसे नहीं हटेगी.
![भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने शिमरी ड्रेस में दिखाई अपनी अदाएं, फैंस बोले- चेहरा है या चांद खिला है 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/51a34a28-57c2-4538-ab33-3242241a8aeb/akshara_insta.jpg)
भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने रवि किशन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसमें सत्या, मां तुझे सलाम, सौगंध गंगा मैया शामिल है. इसके अलावा वो एक बेहतरीन सिंगर भी है और म्यूजिक वीडियो निकालती रहती है. उनके गाने काफी पसन्द किए जाते है.