![Akshara Singh ने ग्रीन लहंगे में दिखाई सिजलिंग अदाएं, देखकर ठहर जाएंगी निगाहें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/4cf92a01-6341-4a10-bdcd-0e26caf2d7be/akshara_singh_glamorous_photo.jpg)
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने दमदार एक्टिंग से भोजपूरी जगत में काफी नाम कमाया है. हाल ही में एक्ट्रेस बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) में नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर भी अक्षरा सिंह की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज तुरंत वायरल हो जाती हैं.
![Akshara Singh ने ग्रीन लहंगे में दिखाई सिजलिंग अदाएं, देखकर ठहर जाएंगी निगाहें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/b96c5425-a9a6-429b-8bb3-41a39572bd36/akshara_singh_green_dress_photo.jpg)
अब अक्षरा सिंह ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. फोटोज में अदाकारा काफी ज्यादा सिजलिंग लग रही है. आउटफिट की बात करें तो अक्षरा ने पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ है. जिसमें एक तरफ स्लीवलेस ब्लाउज है, तो वहीं दूसरी तरफ फूल बाजू है. इस दौरान अभिनेत्री ने बाल खुले रखे हैं.
![Akshara Singh ने ग्रीन लहंगे में दिखाई सिजलिंग अदाएं, देखकर ठहर जाएंगी निगाहें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/80c09c45-26d9-48f1-80bb-6f663bab036e/akshara_singh_latest_photo.jpg)
अक्षरा का ये बेहद दिलकश स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा , “मैं अपनी खुद का क्रश हूं”. अभिनेत्री की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं अब तक उनके पोस्ट को 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
![Akshara Singh ने ग्रीन लहंगे में दिखाई सिजलिंग अदाएं, देखकर ठहर जाएंगी निगाहें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/a61ef1d6-2a69-4aa7-b756-76e483e10c7a/akshara_singh_lehenga_photo.jpg)
अक्षरा की इन फोटोज को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक फैंन ने कमेंट कर लिखा, वाउ आप काफी अच्छी और स्टनिंग लग रही है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, आपकी इन कातिल अदाओं को देखकर दिल खुश हो जाता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, उफफफ अक्षरा आप सबी फैंस का नैशनल क्रश हो.
![Akshara Singh ने ग्रीन लहंगे में दिखाई सिजलिंग अदाएं, देखकर ठहर जाएंगी निगाहें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/d7bc65a4-15e3-4fcb-b4e5-56ffedffbff0/akshara_singh_sizzling_photo.jpg)
अक्षरा सिंह का खेसारी लाल के साथ हाल ही में बादशाह के गाने पानी-पानी का भोजपुरी वर्जन रिलीज हुआ है. इस गाने में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही थी. वहीं फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में अक्षरा को काफी प्रसिद्ध मिली थी. इस शो में उन्हें नया नाम ‘भोजपुरी की शेरनी’ मिला है. वहीं घर से बाहर आने के बाद कई सारे म्यूजिक वीडियो में काम कर रही हैं. जल्द ही एक्ट्रेस बी प्राक के साथ अपना नया गाना लेकर आएंगी.