Bhagam Bhag Again: 2006 में रिलीज हुई प्रियदर्शन निर्देशित भागम भाग में अक्षय कुमार, गोविंदा, और परेश रावल की कॉमेडी तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही मेम की दुनिया में भी एक खास जगह बना ली है. 18 साल बाद, अक्षय कुमार फिर से दर्शकों के सामने इस तिकड़ी को लाने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अक्षय ने भागम भाग के ऑफिशियल राइट्स शेमारू से खरीद लिए हैं और अब ‘भागम भाग 2’ की स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू कर दिया है. अक्षय ने कहा है कि ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्में उनके लिए बेहद खास हैं और वह इन फ्रेंचाइजों को जारी रखना चाहते हैं.
![Bhagam Bhag Again: 18 साल बाद दोबारा दर्शकों को हंसते नजर आएंगे अक्षय-परेश और गोविंदा, रिपोर्ट 1 Bhagam Bhag Again](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_2419.jpeg)
परेश-गोविंदा के साथ फिर बनेगी तिकड़ी
सूत्रों का कहना है कि अक्षय भागम भाग 2 में गोविंदा और परेश रावल के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं. फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी जा रही है ताकि यह पहली फिल्म की विरासत को बनाए रख सके और दर्शकों को फिर से हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर सके. अक्षय जल्द ही एक और प्रोड्यूसर के साथ इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे, हालांकि इसकी पूरी जानकारी फिलहाल सीक्रेट रखी गई है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो भागम भाग 2 की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है और यह 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी. स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही निर्देशक का चुनाव किया जाएगा.
वर्क फ्रंट
इस समय अक्षय कुमार हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे हैं, इसके बाद वेलकम टू द जंगल और भूत बंगला पर काम करेंगे. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी अप्रैल 2025 में रिलीज होने जा रही है.
Also read:Upcoming movies of Akshay Kumar: इन 6 बड़ी फिल्मों से खिलाड़ी कुमार करेंगे सबसे बड़ा कमबैक