![Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम 'अंगूरी भाभी' ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी बेहद हॉट, Viral Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/78408a9f-cbd9-4952-a7a5-c93dd06c9f07/shubhangi.jpg)
फेमस टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’ का रोल एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभाती हैं. शुभांगी ने लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप में दिख रही हैं. इस फोटो में वो बहद हॉट दिख रही है और उनके चेहरे पर एक मुस्कान नजर आ रही है. इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट बनाया.
![Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम 'अंगूरी भाभी' ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी बेहद हॉट, Viral Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/c628aaf6-53d1-4071-8aee-3942b106fea5/shubhangi_atre.jpg)
शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी’ के रोल ने काफी लोकप्रियता दी हैं. एक्ट्रेस को इस रोल की वजह से आज घर- घर में पहचानी जाती है. जिस अंदाज में एक्ट्रेस ‘सही पकड़े हैं’ कहती है, फैंस उन्हें सुनकर अपना दिल थाम लेते है. शो में साड़ी में दिखने वाली अंगूरी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है. एक्ट्रेस कई बार वेस्टर्न कपड़ों में दिखती है.
![Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम 'अंगूरी भाभी' ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी बेहद हॉट, Viral Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/679d8d6c-5e96-4f92-a125-6fe9c94eddb2/angoori_bhabhi.jpg)
शुभांगी अत्रे के इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत ही हॉट तसवीरें मौजूद है. इस फोटो में वो छोटी से ड्रेस में काफी स्टनिंग दिख रही है. अंगूरी भाभी का रोल पहले शो में शिल्पा शिंदे निभाती थी. शिल्पा के शो छोड़ने पर शुभांगी ने इसमें इंट्री ली थी. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने शादी के बाद की थी.
![Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम 'अंगूरी भाभी' ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी बेहद हॉट, Viral Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/11e45efa-3a8e-49e9-8c24-3f0d3decf09a/angoori.jpg)
शुभांगी अत्रे साल 2006 में चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी में’ नजर आई थीं. वह कस्तूरी में भी दिखीं थीं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. रियल लाइफ की बात करें तो शुभांगी के पति का नाम पीयूष पूरे है और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’
![Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम 'अंगूरी भाभी' ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी बेहद हॉट, Viral Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/1ff446b4-f30b-42d8-8e65-c9776a31b077/angooirrr.jpg)
वहीं, शो में वो तिवारी जी की पत्नी बनी है. इससे पहले भी शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को सीरियल ‘चिड़ियाघर’ में रिप्लेस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के एक एपिसोड के लिए एक दिन के 40 हजार रुपए चार्ज करती है.