Bhabi Ji Ghar Par Hai: भाबीजी घर पर हैं में (Bhabi Ji Ghar Par Hai) अंगूरी भाभी से घर-घर में पॉपुलर हुई शुभांगी अत्रे इस समय खबरों में बनी हुई है. शुभांगी इस बार अपनी किसी तसवीर या वीडियो को लेकर चर्चा में नहीं है, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. एक्ट्रेस 19 साल बाद अपने पति से अलग हो गई. इस बात की जानकारी उन्होंने हाल ही में दी. चलिए आपको बताते है कौन है ये एक्ट्रेस.
शुभांगी अत्रे को दर्शक अंगूरी भाभी के नाम से पहचानते है. सीरियल भाबीजी घर पर हैं में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. कुछ ही समय में इस किरदार से वो काफी लोकप्रिय हो गई. एक्ट्रेस ने अधूरी कहानी हमारी, चिड़िया घर और हवन जैसे शोज में काम किया है. बता दें कि एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की.
![Bhabi Ji Ghar Par Hai: बिकिनी हो या फिर शॉर्ट ड्रेस, हर लुक में कहर ढाती हैं अंगूरी भाभी, 19 साल बाद टूटी शादी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/30c42ac2-4f9a-4c9e-94f8-0b9bd543d745/angoori2.jpg)
शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 948K लोग फॉलो करते है. एक्ट्रेस को घूमने का काफी शौक है और वो इसकी झलक और फोटोज पोस्ट करती रहती है. भाबीजी घर पर हैं में साड़ी में दिखने वाली एक्ट्रेस अक्सर ग्लैमरस आउटफिट में नजर आती है. डीप नेक ड्रेस से लेकर एथनिक आउटफिट, हर ड्रेस में वो बेहद हसीन लगती है. बिकिनी टॉप में उन्होंने तसवीर पोस्ट कर फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी.
![Bhabi Ji Ghar Par Hai: बिकिनी हो या फिर शॉर्ट ड्रेस, हर लुक में कहर ढाती हैं अंगूरी भाभी, 19 साल बाद टूटी शादी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/49bdd67c-e4ee-4505-99d0-c1bbed561543/angoori.jpg)
![Bhabi Ji Ghar Par Hai: बिकिनी हो या फिर शॉर्ट ड्रेस, हर लुक में कहर ढाती हैं अंगूरी भाभी, 19 साल बाद टूटी शादी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/ad3906cd-d3cf-41c7-aebd-d664a1960691/angoori3.jpg)
शुभांगी अत्रे ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि,“लगभग एक साल हो गया है, हम साथ नहीं रह रहे हैं. पीयूष और मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की. आपसी सम्मान, साहचर्य, विश्वास और मित्रता एक मजबूत विवाह की नींव है. हालांकि हमें अंत में एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते और एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर फोकस करने का फैसला किया.”
Also Read: Tu Jhoothi Main Makkar BO Collection Day 1: पहले ही दिन रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने किया धमाका, जानें कलेक्शन