Panchayat 3: पंचायत सीजन 3 की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तबसे फैंस इसके स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर कब रिलीज होगी, इसकी फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
![Panchayat 3 की रिलीज से पहले Ott पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा 1 Panchayat3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/panchayat3-1024x683.jpg)
द वायरल फीवर (टीवीएफ) की ओर से निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा सीरीज का प्रीमियर अप्रैल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था.
![Panchayat 3 की रिलीज से पहले Ott पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा 2 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat_3__1_-1024x683.jpg)
उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक ग्रामीण गांव फुलेरा की बैकग्राउंड पर आधारित, यह शो अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जिसका किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है.
![Panchayat 3 की रिलीज से पहले Ott पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा 3 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat_3__2_-1024x683.jpg)
‘पंचायत’ एक शहरी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी बताती है, जो उत्तर प्रदेश के सुदूर गांव फुलेरा में एक ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में काम करता है.
![Panchayat 3 की रिलीज से पहले Ott पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा 4 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Panchayat-3-1024x683.jpg)
वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट हुए थे. ऐसे में पंचायत 3 की रिलीज से पहले अगर अभी तक आपने सीरीज नहीं देखी है, या ओटीटी पर क्या देखें कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो पहले के सफल सीजन को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Also Read- Panchayat 3 से लेकर Mirzapur 3 तक, प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज
![Panchayat 3 की रिलीज से पहले Ott पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा 5 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat-1024x683.jpg)
मेकर्स की ओर पंचायत सीजन 3 की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर शेयर किया गया था. जिसके कैप्शन में लिखा था, “फुलेरा की राजनीति के गंदे पानी से गुजरते हुए, अभिषेक अपनी निष्पक्षता बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं#Panchayat3OnPrime #AreYouReady #PrimeVideoPresents.”
![Panchayat 3 की रिलीज से पहले Ott पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा 6 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/panchayat_3__7_-1024x683.jpeg)
पंचायत सीजन 3 में जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.
![Panchayat 3 की रिलीज से पहले Ott पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा 7 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat_review_1_-1024x597.jpg)
दिलचस्प बात यह है कि पंचायत 3, साल 2024 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है. इसमें जिंतेद्र कुमार की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
Also Read- Panchayat 3 OTT Release Date: पंचायत 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक