Murder mystery Films: मर्डर मुबारक होमी अदजानिया की ओर से निर्देशित फिल्म है, जिसका ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था. फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है, जो पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं.
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 1 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/2-1024x575.jpeg)
इनके अलावा सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नैय्यर साथ में नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी अनुजा चौहान की नॉवल ‘क्लब यू टू डेथ’ पर बेस्ड है.
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 2 The Girl On The Train](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/the-girl-on-the-train-1024x683.jpg)
द गर्ल ऑन द ट्रेन
द गर्ल ऑन द ट्रेन सीरीज में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आ रही है. यह एक सस्पेंस-थ्रिलर है. इसकी कहानी की अगर बात करें तो किसी समय पर बड़ी वकील रही मीरा अपने पति और बच्चे को खोने के बाद पूरी तरह से टूट जाती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 3 Monica Oh My Darling](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/monica-oh-my-darling-1024x683.jpg)
मोनिका ओ माय डार्लिंग
मोनिका ओ माय डार्लिंग फिल्म में हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म में इन तीनों के अलावा सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल और जायेन मारी भी नजर आ रहे है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 4 Drishyam 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/drishyam-1-1024x683.jpg)
दृश्यम
दृश्यम फिल्म एक मलयालम फिल्म का रीमेक है. इस रीमेक में अजय देवगन, श्रेया सरन लीड रोल में नजर आ रहे है. इसके अलावा फिल्म में तब्बू भी अहम रोल में नजर आ रही है. फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो वो गोवा के छोटे से गांव में रहने वाले आम-आदमी विजय सालगांवकर और उसके परिवार की है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.
Also Read- 5 Best Thriller Web Series: रहस्य और रोमांच से भरे हैं ये वेब सीरीज, हर एपिसोड एक्साइटेड करने वाला
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 5 Raat Akeli Hai](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/raat-akeli-hai-1024x683.jpg)
रात अकेली है
राक अकेली है फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है. फिल्म की कहानी एक परिवार की है, जिसके मालिक की मौत हो जाती है और बाद में पता चलता है कि वो कोई मामूली मौत नहीं बल्कि एक मर्डर है, यह मर्डर पूरे परिवार की मौजदूगी में हुआ था और किसी को पता भी नहीं चला. इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए फिर जटिल यादव (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) को बुलाया जाता है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 6 Andhadhun](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/andhadhun-1024x683.jpg)
अंधाधुन
अंधाधुन फिल्म की कहानी पुणे में रहने वाले ब्लाइंड पियानिस्ट आकाश की है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बु लीड रोल में नजर आ रहे है. यह एक थ्रिलर फिल्म है. आप इसे एप्पल टीवी पर देख सकते है.
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 7 Haseen Dilruba](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/haseen-dilruba-1024x683.jpg)
हसीन दिलरुबा
फिल्म हसीन दिलरुबा का निर्देशन विनील मैथ्यू ने किया है. इसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में नजर आ रहे है. इस मूवी में तापसी पन्नू के किरदार रानी सक्सेना पर उसके पति के कत्ल का इल्जाम लगता है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
![Murder Mystery Films: मर्डर मुबारक से पहले Ott पर देखिए ये धमाकेदार फिल्में, क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा 8 Jaane Jaan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/jaane-jaan-1024x683.jpg)
जाने जान
इस फिल्म को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. इसमें करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आ रहे है. मूवी की कहानी कीगो हिगाशिनो के सबसे ज्यादा बिकने वाले जापानी नॉवल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर बेस्ड है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता हैं. रिपोर्ट- श्रेष्ठा
Also Read- Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर Heeramandi तक, इन 7 बेहतरीन वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार