16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

TRP Ranking : टॉप पर ‘अनुपमा’, ‘कुंडली भाग्‍य’ को पछाड़ते हुए यह शो दूसरे नंबर पर, देखें लिस्‍ट

Advertisement

barc trp rating top 5 serials anupama number one kundali bhagya kumkum bhagya indias best dancer in list tarak mehta ka ooltah chashmah the kapil sharma show kbc 12 bigg boss 14 not in top 5 barc 44th week trp report bud : बार्क (BARC India) की 44वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते भी अनुपमा टॉप पर है लेकिन 'कुंडली भाग्य' टॉप 2 से खिसक गया है. दूसरे नंबर पर इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

TRP Rating Top 5 Serials : बार्क (BARC India) की 44वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते भी अनुपमा टॉप पर है लेकिन ‘कुंडली भाग्य’ टॉप 2 से खिसक गया है. दूसरे नंबर पर इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते भी सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 14’ और अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ लिस्ट से बाहर है. इस हफ्ते के टॉप 5 शोज…

- Advertisement -

1. अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में इस बार भी ‘अनुपमा’ नंबर एक पर है. ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. शो में अनुपमा को अपने पति वनराज और काव्‍या के अफेयर का सच पता चल चुका है. उसने अब घर से बाहर निकलकर खुद को सागित करने का फैसला कर लिया है. वहीं वनराज उसे नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प चल रहा है. इसे 8516 इंप्रेशन मिले हैं.

2. इंडियाज बेस्‍ट डांसर

पिछले कई हफ्तों से नंबर 2 पर ‘कुंडली भाग्‍य’ का दबदबा था. लेकिन इस हफ्ते डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ ने इस सीरियल को पछाड़ दिया है. इस शो में गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा जज की सीट पर मौजूद है. फिलहाल शो में टॉप फाइनालिस्‍ट चुनने की प्रक्रिया चल रही है. शो में एक से बढ़कर एक डांस परफॉरमेंस देखने को मिल रहा है. वहीं शो में आनेवाले मेहमानों ने भी लोगों का ध्‍यान खींचा है. इसे 7784 इंप्रेशन मिले हैं.

3. कुंडली भाग्‍य

‘कुंडली भाग्‍य’ दूसरे नंबर से खिसक गई है. श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्‍टारर यह शो इस हफ्ते तीसरे नंबर है. शो में इनदिनों माहिरा एक बार फिर लूथरा हाउस वापस लौट आई है. प्रीता को इस सच्‍चाई का पता चल गया है कि माहिरा ने सुसाइड करने का नाटक किया था. उसने करण को यह बताया लेकिन उसे लगता है कि प्रीता उसे पसंद नहीं करती है इसलिए वह उसके बारे में ऐसा कह रही है. वहीं माहिरा, करण के करीब जाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इसे 7205 इंप्रेशन मिले हैं.

4. कुमकुम भाग्‍य

एकता कपूर का शो ‘कुमकुम भाग्य’ पिछले हफ्ते तीसरे नंबर था. यह शो खिसकर चौथे नंबर पर आ गया है. शो में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है और यह शो काफी समय दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. प्रज्ञा और अभि की करीबियां लोगों को पसंद आ रही है. कुछ दिन पहले ही इस सीरियल में नए कलाकारों की एंट्री हुई है. इसे 5895 इंप्रेशन मिले हैं.

Also Read: जूते की मैगजीन के लिए दुर्गा अवतार में फोटोशूट कराना इस रैपर को पड़ा महंगा, मांगी माफी

5. बैरिस्‍टर बाबू

पांचवे नंबर पर बड़ा उलटफेर हुआ है. कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाला सीरियल बैरिस्‍टर बाबू ने पांचवें नंबर पर धमाकेदार एंट्री मारी है. पिछले हफ्ते इस जगह छोटी सरदारनी ने जगह बनाई थी. शो में और्रा भटनागर बडोनी और परविष्‍ट मिश्रा मुख्‍य भूमिका में हैं. बोंदिता की घर वापसी ने लोगों का दिल जीता है. इसे 5300 इंप्रेशन मिले हैं.

Posted By : Budhmani Minj

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें