बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर शुक्रवार को लंदन में अपने एनआरआई बॉयफ्रेंड गौतम के साथ शादी के बंधन में बंध गई. बेबी डॉल सिंगर की पारंपरिक शादी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने मेहंदी की तसवीरें शेयर की थी जिसके बाद फैंस उनकी शादी की तसवीरों का इंतजार कर रहे थे. कनिका इन तसवीरों में बेहद ही खूबसूरत लग रही है. उनके फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि, कनिका कपूर पीच कलर के लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही थी. इस लहंगे में भारी कढ़ाई वर्क था. इस खास दिन के लिए सिंगर ने अपने लुक को चोकर नेकलेस, मांगटीका और चूड़ियों के साथ पेयर किया था. वहीं गौतम ने पगड़ी के साथ पेस्टल शेड की शेरवानी में अपने लुक को कंप्लीट किया. दोनों ने गेस्ट के साथ जमकर फोटोज भी खिंचवाई.
![Kanika Kapoor Wedding: कनिका कपूर-गौतम की शादी की तसवीरें आई सामने, एकदूजे का हाथ थामे पोज नजर आया कपल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/d07e419a-d034-463c-9de3-abc915364dfb/kanika_kapoor.jpg)
म्यूजिकल जोड़ी मीट ब्रदर्स के मनमीत सिंह ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यूली वेड कपल की एक तसवीर साझा की. इसमें उन्हें कनिका और गौतम के साथ खड़े देखा जा सकता है क्योंकि तीनों ने कैमरे के लिए एक साथ पोज़ दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपका आगे का सफर भी आप दोनों की तरह खूबसूरत हो…”
बता दें कि, कनिका बेबी डॉल गाने के साथ रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनकर उभरी थीं. जिसके बाद उन्होंने कमली, चिट्टियां कलाइयां और नैना जैसे हिट गाने गाये. बता दें कि कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. उनकी शादी पहले एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई थी. लेकिन उनकी शादी किसी कारणवश टूट गई. साल 2012 में उनका तलाक हो गया. कनिका की पहली शादी से तीन बच्चे हैं- अयाना, समारा और युवराज.
![Kanika Kapoor Wedding: कनिका कपूर-गौतम की शादी की तसवीरें आई सामने, एकदूजे का हाथ थामे पोज नजर आया कपल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/eccf5c5f-1b3d-421b-895b-5ab80ef1e599/kanika.jpg)
बता दें कि कनिका कपूर के पति लंदन बेस्ड बिजनेसमैन है जो कि डाना ग्रुप में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं. उनकी कंपनी विमानन, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य और विनिर्माण में सेवाएं प्रदान करती है. उनके प्रोफाइल के अनुसार, गौतम हाथीरमणि जोस, पठार राज्य में पैदा हुए एक नाइजीरियाई हैं, और उन्होंने यूरोपीय बिजनेस स्कूल से इतालवी भाषा के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है. नवंबर 2006 में, गौतम डाना एयर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए.