Asha Parekh Birthday: आशा पारेख का नाम 60 और 70 के दशक की सबसे पॉपुलर हीरोइनों में शुमार होता है. उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उनकी लाइफ में एक ऐसा फैन आया था, जिसे उन्होंने जेल भिजवा दिया था? चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ की कुछ और रोचक बातें.
जब फैन ने किया शादी का प्रपोजल और भेजा गया जेल
आशा पारेख के एक बहुत बड़े चीनी फैन की कहानी है, जो सिर्फ उनसे शादी करने के लिए इंडिया आया था. यह शख्स उनके घर के बाहर धरना देकर बैठ गया था और कोई उसे हटाने की कोशिश करता तो वह छुरी निकालकर दिखाता.जब ये मामला हद से ज्यादा बढ़ गया, तो आशा पारेख को पुलिस बुलानी पड़ी और उस फैन को जेल भिजवा दिया. बाद में उस फैन ने जेल से उन्हें चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें उसने कहा कि उसे जेल से बाहर निकालें, लेकिन आशा पारेख ने ये बात मस्ती में टाल दी.
![Asha Parekh Birthday: कभी अपने फैन को भेजा था जेल, आज भी हैं कुंवारी, आशा पारेख से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप 1 Asha Parekh Birthday](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_0471-905x1024.jpeg)
क्यों आज तक नहीं की शादी?
आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की. उन्होंने इस बारे में कई बार कहा है कि उनकी किस्मत में शादी लिखी ही नहीं थी. हालांकि, एक्ट्रेस को इसका कोई पछतावा नहीं है. वह अपनी सिंगल लाइफ से खुश हैं. उनकी जिंदगी में नासिर हुसैन से खास कनेक्शन था, लेकिन दोनों का प्यार कभी शादी में नहीं बदल सका. इस पर भी उन्होंने खुलकर बात की है.
फिल्मों से रिटायरमेंट और नई शुरुआत
आशा पारेख ने साल 1999 में फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहकर अपनी खुद की डांस अकादमी खोल ली. वह एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं और आजकल अपने इस पैशन में व्यस्त रहती हैं. इंस्टाग्राम पर भी वह एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
जब एक्ट्रेस ने जीते दिलों के साथ-साथ अवॉर्ड्स भी
आशा पारेख ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. दिल देके देखो, तीसरी मंजिल,जब प्यार किसी से होता है, कटी पतंग, और कारवां जैसी शानदार फिल्में उनके करियर का हिस्सा रही हैं. इसके साथ ही उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है.
आशा जी ने आज बड़े पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन उनकी एक्टिंग और उनका स्टाइल आज भी उतना ही पॉपुलर है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें जन्मदिन की बधाई देती है और उनके अच्छे हेल्थ के लिए दुआ करती है.
Also read:हमेशा से ही विवादों में रही हैं सुपरस्टार की जिंदगी, अब है फिल्मी दुनिया से दूर
Also read:600 से भी अधिक फिल्मों में कर चुके है काम फिर भी आप नहीं जानते होंगे इनका असली नाम
Also read:फिल्मों में बेटी का करियर नहीं चाहते थे पिता, अब गर्व से भर गई है सोच