![Aryan Khan Affairs: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान इन हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, देखें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/73222b26-9c45-4186-a341-3264039c5114/aryan_khan_photos.jpg)
Aryan Khan Affairs: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन वह फेमस स्टारकिड में से एक है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
![Aryan Khan Affairs: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान इन हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, देखें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/bcd68922-65b1-4d5f-8b1e-b2a08250e22b/aryan_khan_nora.jpg)
यूं तो आर्यन खान का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. लेटेस्ट में स्टारकिड का नाम नोरा फतेही के साथ जोड़ा जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बीते दिनों नोरा और आर्यन को एक साथ पार्टी करते देखा गया था.
![Aryan Khan Affairs: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान इन हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, देखें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7102040d-fda9-459b-9431-0ba290308445/aryan_khan.jpg)
आर्यन खान अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को भी डेट कर चुके हैं. दोनों की एक साथ कई तसवीरें भी वायरल हो चुकी है. कुछ साल पहले इन-दोनों का एक एमएमएस भी वायरल हुआ था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ भी आर्यन खान का नाम जुड़ चुका है. ये दोनों एक साथ कई बार पार्टीज में स्पॉट किए जा चुके हैं. बता दें कि अन्नया ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें आर्यन काफी पसंद हैं.
![Aryan Khan Affairs: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान इन हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, देखें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/5ab13364-6cad-4480-bf06-0401dd7add3e/aryan_khan_writer.jpg)
नव्या नवेली के साथ अफेयर के बाद आर्यन खान का नाम रोमानियन गर्ल के साथ जुड़ा था. दोनों की कोजी होते हुए फोटोज वायरल हुए थे. हालांकि न तो आर्यन ने न ही उस लड़की ने कभी इसपर कुछ कहा.