![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c0ee66ba-bb19-4ea1-9156-7293559aa346/ARJUN_BIJLANI_ELVISH_YADAV.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के फैंस सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. दोनों के टे्वीट्स आग की तरह फैल रहा है.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9b8900ec-a28e-4dee-9e81-ef21f91fbb35/ARJUN_BIJLANI_ELVISH_YADAV__1_.jpg)
ऐसा तब हुआ जब अर्जुन बिजलानी ने कहा कि बिग बॉस प्रतियोगियों के सपोर्टर्स के मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2af6d228-0ccc-4c6c-8236-51a644ef9956/ARJUN_BIJLANI_ELVISH_YADAV__2_.jpg)
अर्जुन के इस ट्वीट के बाद फैंस के बीच एक युद्ध हो गई. सभी अपने-अपने फेवरेट को सपोर्ट कर रहे थे. जिसके बाद फिर एल्विश यादव ने अपनी बात रखी.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e237a5da-5321-4b90-905c-bec09c55302d/ARJUN_BIJLANI_ELVISH_YADAV__3_.jpg)
अर्जुन बिजलानी के कमेंट के बाद एल्विश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे अब पता लगा तुम वुमन हो’. बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कोई हैशटैग भी नहीं लगाया था.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3dc0fd7c-d6e5-4551-b28d-1da2dad168e8/elvish.jpg)
एल्विश के ट्वीट के बाद अर्जुन बिजलानी के फैंस उनके बचाव में उतर आए. उन्होंने कहा कि अर्जुन ने एल्विश यादव का नाम नहीं लिया, और शायद YouTuber ने प्रतिक्रिया दी है, क्योंकि वह “जानते” हैं कि उनके फैंस महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/79ae9573-8478-4933-a29f-8fa68b4f4543/elvish2__1_.jpg)
एक और फैन ने कहा कि एल्विश शायद ये भूल गया कि वह सिर्फ एक बिग बॉस शो जीता है, जबकि अर्जुन ने टीवी से लेकर फिल्मों में काफी काम किया है और वह हर साल बिग बॉस को रिजेक्ट करते हैं.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/b8fdcf18-f0fd-4e1e-8a86-8871e7031ebe/elvish_news5.jpg)
उन्होंने यह भी कहा कि अर्जुन बिजलानी काफी पॉपुलर हैं और कई सारे रियालिटी शोज होस्ट कर चुके हैं. अब जब अर्जुन बिजलानी से पूरे एल्विश यादव मामले के बारे में पूछा गया, जब वह गणपति को घर ला रहे थे.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/78240ced-37e1-4eec-a7dd-c6a4e8c947bb/ARJUN_BIJLANI_ELVISH_YADAV__4_.jpg)
अभिनेता ने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. हमें लगता है कि वह अप्रिय बातों पर बात करके उसे बढ़ावा देने के मूड में नहीं हैं.
![अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव संग हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये चीजें बिल्कुल भी... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2baffc56-cf2f-41a7-bc95-03b8c252c074/ARJUN_BIJLANI_ELVISH_YADAV__5_.jpg)
अर्जुन बिजलानी को कुछ मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए जाना जाता है. एक्टर कुछ दिनों के लिए गणपति को घर लाएंगे. उन्होंने कहा कि उनका बेटा अयान त्योहार की तैयारियों में ज्यादा शामिल है.