![रुपाली गांगुली ने कजिन संग शेयर की ग्लैमरस तसवीर, स्वीमिंग पूल में यूं इंज्वॉय करती दिखीं Anupamaa एक्ट्रेस 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/614eb80b-0752-4567-b271-938332a196cd/rupali_ganguly_1.jpg)
सीरियल Anupamaa में लीड रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली की जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने स्वीमिंग पूल की तसवीर शेयर की है जिसमें वो अपने कजिन के साथ पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने अपनी दोस्त अनुजा को जन्मदिन की बधाई दी है. उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
![रुपाली गांगुली ने कजिन संग शेयर की ग्लैमरस तसवीर, स्वीमिंग पूल में यूं इंज्वॉय करती दिखीं Anupamaa एक्ट्रेस 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/f3a975c3-71a7-42f5-8b1c-5d2936f0c6fc/rupali_ganguly_2.jpg)
रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं. उनका शो ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा का रोल निभा रही हैं. उनके किरदार को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
![रुपाली गांगुली ने कजिन संग शेयर की ग्लैमरस तसवीर, स्वीमिंग पूल में यूं इंज्वॉय करती दिखीं Anupamaa एक्ट्रेस 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2d5414f9-5c43-47ce-b817-e32893d547dc/rupali_ganguly_3.jpg)
अनुपमा शो में संस्कारी बहू जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी बोल्ड एंड स्टाइलिश है. इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत तसवीरें मौजूद है. एक्ट्रेस अपने पति अश्विन के साथ भी कई फोटोज पोस्ट करती रहती है.
![रुपाली गांगुली ने कजिन संग शेयर की ग्लैमरस तसवीर, स्वीमिंग पूल में यूं इंज्वॉय करती दिखीं Anupamaa एक्ट्रेस 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/b68b373e-86d7-4405-b7a4-11b7c4bb6828/rupali_ganguly_4.jpg)
रूपाली गांगुली कोलकाता की रहने वाली हैं. उनके पिता अनिल गांगुली जानेमाने डायरेक्टर हैं. रूपाली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. महज 7 साल की उम्र में वो ‘साहेब’ नामक फिल्म में दिखीं थीं जो 1985 में रिलीज हुई थी. फिल्म ‘बलिदान’ में काम करने के बाद उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया.
![रुपाली गांगुली ने कजिन संग शेयर की ग्लैमरस तसवीर, स्वीमिंग पूल में यूं इंज्वॉय करती दिखीं Anupamaa एक्ट्रेस 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/b86d8127-4b09-4e63-b193-ebdeb9500b24/rupali_ganguly_5.jpg)
उन्होंने सीरियल ‘सुकन्या’ सीरियल से डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘भाभी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’ और ‘संजीवनी’ किया. उन्हें असल लोकप्रियता हासिल हुई सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से. रूपाली गांगुली रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं. वो ‘बिग बॉस सीजन 1’ में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा वो एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 2’ में भी दिखीं थीं
![रुपाली गांगुली ने कजिन संग शेयर की ग्लैमरस तसवीर, स्वीमिंग पूल में यूं इंज्वॉय करती दिखीं Anupamaa एक्ट्रेस 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/d3da397c-a4d2-4c74-ac05-d49489e9f016/rupali_ganguly_6.jpg)
रियल लाइफ में रूपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. रूपाली और अश्विन 12 सालों से दोस्त थे और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. शादी से करीब 5 साल पहले दोनों को एहसास हुआ कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे है. अश्विन उनसे शादी करने के लिए विदेश की नौकरी छोड़ कर आए थे.