28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Anupama Spoiler Alert : देविका को हुआ शक, अनुपमा लेगी ये बड़ा फैसला, सामने आ जाएगा वनराज का सच

Advertisement

anupama spoiler alert anupama to push vanraj away sacrifice her mangalsutra in the havan devika know the truth kavya upset upcoming episode bud : स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में दिलचस्प ड्रामा देखने को‍ मिलेगा. पहले यह देखा गया कि अनुपमा अपने पति वनराज और काव्या को साथ कमरे में बेहद करीब देखकर बुरी तरह टूट जाती है. लेकिन अनुपमा अगले दिन इस बात को पूरी तरह से भूल जाती है जिससे वनराज का डर खत्‍म हो जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Anupama Spoiler Alert : स्टार प्लस के चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में दिलचस्प ड्रामा देखने को‍ मिलेगा. पहले यह देखा गया कि अनुपमा अपने पति वनराज और काव्या को साथ कमरे में बेहद करीब देखकर बुरी तरह टूट जाती है. लेकिन अनुपमा अगले दिन इस बात को पूरी तरह से भूल जाती है जिससे वनराज का डर खत्‍म हो जाता है. अनुपमा की दोस्‍त देविका भी रिलेक्‍स हो जाती है लेकिन समर को यकीन है कि कुछ बड़ा हुआ है.

- Advertisement -

देविका रीयल में अनुपमा के लिए परेशान है जबकि राखी सिर्फ ड्रामा देखना चाहती हैं. बा राखी को ताना मारती हैं, जबकि किंजल जरूरत के इस समय में परिवार का समर्थन करती है. समर परेशान है और उसे पूरा यकीन है कि वनराज ने अनुपमा के साथ कुछ गलत किया है. आनेवाले‍ एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है.

अनुपमा, वनराज को सामने देख कर डर जाती है. वह उसे खुद से दूर धकेल देती है, इसे देखकर देविका सदमे में आ जाती है. अभी तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा शादी कर लेते हैं. बाद में काव्या वनराज से अपना अधिकार मांगती है. अनुपमा की याद आ जाता है कि उसने वनराज और काव्‍या को बेडरूम में साथ देखा था. वह वनराज को दूर धकेल देगी. देविका चौंक जाएगी और जान जाएगी कि वनराज ने कुछ गलत किया है. क्‍या देविका सच्‍चाई का पता लगा पाएगी?

अनुपमा को काव्‍या और वनराज के एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल चुका है और वह स्तब्ध है. वह विश्वास ही नहीं कर पा रही है कि उसके साथ धोखा हुआ है. खैर, आने वाले एपिसोड में समर और परिवार अनुपमा से सवाल करेंगे कि क्या हुआ और वह इतने अविश्वास में क्यों है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कीर्ति और नक्ष का बेटा कृष लेगा बड़ा फैसला, क्‍या करेगी नायरा?

दूसरी ओर, देविका वनराज को चेतावनी देती है कि उसने काव्या को कमरे से बाहर भागते हुए देखा और उसका सामना किया. वह उसे बताएगी कि अगर अनुपमा को कुछ हुआ तो वह उसे और काव्या को नहीं बख्शेगी. जबकि हर कोई अभी भी उलझन में है कि अनुपमा ने क्या देखा था और क्या कारण है कि वह इतनी हैरान है, अनुपमा हवन में अपने मंगलसूत्र का डाल देगी. आनेवाला एपिसोड वाकई चौंकानेवाला है.

अनुपमा डिप्रेशन में चली गई है और चीजें बर्बाद हो रही हैं. समर अपनी मां के लिए परेशान है और वह वनराज से सवाल पूछता है. इधर परितोष, नंदिनी, और संजय चुपके से एकदूसरे से चर्चा करते हैं और काव्या के बारे में बात करते हैं. नंदिनी तनाव में आ जाती है और समर को शक हो जाता है कि नंदिनी उससे कुछ छिपा रही है. समर नंदिनी से पूछता है कि वह क्‍या जानती है इस बारे में बताए. आनेवाला एपिसोड बेहद दिलचस्‍प होनेवाला है.

Posted By: Budhmani Minj

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें