![अंकिता लोखंडे ने शेयर की हल्दी सेरिमनी की फोटोज, फूलों के बीच लाल शरारे में बला सी खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/00747cb9-6398-4565-b311-97c48f89e3b3/ankita_lokende_haldi_photo.jpg)
टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने 14 दिसंबर 2021 को धूमधाम से मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी रचाई थी. उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दोनों ने अपनी शादी में खूब एंजॉय किया. अब अंकिता लोखंडे ने शादी के 11 दिन बाद अपने हल्दी सेरिमनी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.
![अंकिता लोखंडे ने शेयर की हल्दी सेरिमनी की फोटोज, फूलों के बीच लाल शरारे में बला सी खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/f02f5b11-91a0-4423-b85c-a848a38153d6/ankita_lokende_haldi_photo_viral.jpg)
क्रिसमस के मौके पर अंकिता की ये शानदार अनसीन फोटोज फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. फोटोज में अंकिता अपने पूरे परिवार के साथ-साथ विक्की जैन के साथ बिंदास अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वहीं लाल रंग के शरारा में एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही हैं.
![अंकिता लोखंडे ने शेयर की हल्दी सेरिमनी की फोटोज, फूलों के बीच लाल शरारे में बला सी खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/79e87061-109f-4ab2-8132-10a33ebbd76e/ankita_lokende_in_haldi_pic.jpg)
एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें चारों तरफ फूलों का डेकोरेशन दिखाई दे रहा है. जिसके बीचो-बीच अंकिता गुलाब की पंखूरी के बीच हल्दी लगवा रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री लाल रंग का खूबसूरत सा शरारा पहने दिखाई दे रही है. जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी और मांथे पर बिंदी लगा रखी है. वहीं हल्दी के रंग से अंकिता का चहरा दमक रहा है.
![अंकिता लोखंडे ने शेयर की हल्दी सेरिमनी की फोटोज, फूलों के बीच लाल शरारे में बला सी खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/74fc361e-a3b2-4274-8a29-d2264afd0fc7/ankita_lokende_in_haldi_style.jpg)
अंकिता लोखंडे अपनी हल्दी एल्बम में विक्की जैन संग कपल गोल भी दे रही हैं. एक फोटो में अंकिता और विक्की जैन एक दूसरे को हल्दी लगा रहे हैं. वहीं दूसरे फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दूसरे फोटो में अंकिता ने विक्की को गले लगा रखा है. दोनों के प्यार को देख फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक अन्य तसवीर में अंकिता अपनी मां के साथ पोज दे रही हैं.
![अंकिता लोखंडे ने शेयर की हल्दी सेरिमनी की फोटोज, फूलों के बीच लाल शरारे में बला सी खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/3fe9c5ec-c278-434c-a86d-79313c4c1ee6/ankita_lokende_in_marathi_style.jpg)
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था. इससे पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपुत को डेट कर रही थी. जिसके बाद 14 दिसंबर 2021 को धूमधाम से एक दूसरे के साथ शादी की. दोनों की शादी की सभी रस्में काफी ग्रैंड तरीकें से हुई. अंकिता ने शादी से पहले बैचलर पार्टी भी की थी. विक्की पेशे से जाने माने बिजनेसमैन हैं.