![आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की दिखाई फोटोग्राफी स्किल, होने वाली सासु मां ने किया ये कमेंट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/f6885d63-c1cd-4c89-9eed-408270b2d63a/alia_bhatt_photo.jpg)
आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के प्यार में पागल है. दोनों बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक है. काफी समय तक छुपाने के बाद दोनों ने अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. हाल ही में दोनों एक साथ नया साल मनाने साउथ अफ्रीका भी गए थे. जहां से उनकी कुछ तसवीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. अब आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर किया है.
![आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की दिखाई फोटोग्राफी स्किल, होने वाली सासु मां ने किया ये कमेंट 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/0bf528bd-2da6-4b58-aaee-a41af37e06de/alia_bhatt_cute_pic.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी कुछ क्यूट फोटोज फैंस के साथ शेयर किया है. ये फोटो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया. इन तसवीरों के साथ अदाकारा ने काफी स्पेशल कैप्शन लिखा. चुलबुली आलिया ने पहली बार रणबीर को ‘बॉयफ्रेंड’ बताया. आलिया ने फोटो के साथ लिखा, “कैज़ुअली फ्लेक्सिंग माई बॉयफ्रेंड फोटोग्राफी स्किल”. यह पहली बार है जब आलिया ने रणबीर के साथ अपने प्यार का खुलमखुला इजहार किया है.
![आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की दिखाई फोटोग्राफी स्किल, होने वाली सासु मां ने किया ये कमेंट 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/353041ee-7931-4e92-83da-64d30bd298d0/alia_bhatt_dimple_pic.jpg)
आलिया भट्ट इन फोटो में नो-मेकअप लुक में दिखाई दे रही है. जिसके साथ ही वह अपनी डिंपल को फ्लॉन्ट कर रही है. फैंस उनकी तसवीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. आलिया की इश तसवीर पर उनकी होने वाली सासु मां नीतू कपूर ने भी कमेंट किया है. वहीं अर्जुन कपूर ने कमेंट कर लिखा, वहा फिर से उड़ चला. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ”वाह क्या बात आखिरकार दिल की बात जुबान पर आ ही गई.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वाह काफी क्यूट है आपके डिंपल…बिल्कुल आपकी तरह”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”तो कब कर रही हो रणबीर कपूर संग शादी”.
![आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की दिखाई फोटोग्राफी स्किल, होने वाली सासु मां ने किया ये कमेंट 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/40adf50a-cbeb-4f25-80e2-eb85f22b0f25/alia_bhatt_pic.jpg)
आलिया की ये तसवीर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गईं और सोशल मीडिया पर छा गईं. आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दरअसल, ये कपल शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार था, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये प्लान टाल दिया गया. अब खबर है कि दोनों साल 2022 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे.
![आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की दिखाई फोटोग्राफी स्किल, होने वाली सासु मां ने किया ये कमेंट 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/6cfd46c9-ccc4-4b58-bc5b-3670dcfde044/alia_bhatt_saree_pic.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.