![एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/12fbe24e-bb3d-48aa-b636-ae962b160971/a1.jpg)
टीवी शो कहीं तो होगा और कसौटी जिंदगी के 2 फेम आमना शरीफ ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में आमना काफी ग्लैमरस लग रही है.
![एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/2e6eefde-34bd-42eb-a802-8a8c0250e00f/a2.jpg)
आमना शरीफ ने पिंक बिकिनी में तसवीरें शेयर की हैं. रेत पर लेटकर आमना स्टनिंग तरीके से फोटोज क्लिक करवा रही है.
![एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/f0f19e2b-fc70-4136-959a-8cfa82433e5b/a3.jpg)
आमना शरीफ समन्दर में दिलकश तरीके से पोज दे रही है. उनका ये कातिलाना लुक फैंस की नींद उड़ा रहा है. इसे शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘घूमने का शौकीन मेरे दिमाग की स्थिति’.
![एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/26b671f2-85a4-41c2-bede-3fb20803028c/a5.jpg)
आमना आलू चाट और एक विलेन जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.
![एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/2a2a24b9-1df5-4167-8e55-79ecf7e6f70b/a4.jpg)
आमना कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है, जिसमें ‘दिल का आलम’, ‘ये किसने जादू किया’, ‘चलने लगीं हैं हवाएं’ शामिल है.
![एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/2f23740d-6736-4daf-80c8-ccf939839076/a6.jpg)
आमना हर ड्रेस में खूबसूरत लगती है, चाहे वो एथनिक हो या वेस्टर्न. हर आउटफिट में एक्ट्रेस का जलवा देखते बनता है.
![एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/eba68a41-6239-4555-b103-7569929e6cff/a7.jpg)
आमना शरीफ को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है और अब तक इंस्टा पर पर एक्ट्रेस ने 1003 पोस्ट कर चुकी है.