![आमिर खान की बेटी Ira Khan की सगाई में सबसे ज्यादा कौन था खुश? अनसीन फोटोज में हुआ खुलासा 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/66c6233c-85d2-45ea-a776-3a0dcb0fc1a5/ira5.jpg)
आमिर खान की लाडली आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ कुछ दिन पहले ही सगाई किया है. सगाई में आयरा ने रेड गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद हसीन लगी थी.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan की सगाई में सबसे ज्यादा कौन था खुश? अनसीन फोटोज में हुआ खुलासा 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/cfd317a0-07d3-4519-8d6f-04243128ef57/ira.jpg)
आयरा खान ने लेटेस्ट तसवीर शेयर किया है. तसवीरों के जरिए उन्होंने बताया कि उनकी सगाई में सबसे ज्यादा खुश कौन था. स्टारकिड ने बताया कि ये शख्स उनकी सास प्रीतम शिखरे थी.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan की सगाई में सबसे ज्यादा कौन था खुश? अनसीन फोटोज में हुआ खुलासा 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/da1af34d-695c-4959-9bb8-9002af2d34f5/ira_final4.jpg)
आयरा ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, क्या आप हमारी सगाई में सबसे खुश और सबसे मजेदार व्यक्ति से मिले हैं? फोटोज में नुपुर की मां काफी खुश दिख रही है. इसमें वो आमिर की एक्स वाइफ किरण राव के साथ पोज दे रही है.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan की सगाई में सबसे ज्यादा कौन था खुश? अनसीन फोटोज में हुआ खुलासा 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/e6ed03ca-656b-4e63-86fc-cd93287469ea/ira_final.jpg)
इस फोटो में आयरा अपनी सास के साथ डांस करती दिख रही है. प्रीतम शिखरे के चेहरे खुशी साफ झलक रही है. पिंक बनारसी साड़ी में वो झूमती दिख रही है.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan की सगाई में सबसे ज्यादा कौन था खुश? अनसीन फोटोज में हुआ खुलासा 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/8b341d9c-8c13-4ba4-9eca-d51eb6667881/ira2.jpg)
नुपुर अपने मां के साथ डांस करते दिख रहे है. ब्लैक कोट-पैंट में वो डैशिंग लग रहे है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही नूपुर ने अपने घुटनों के बल बैठकर आयरा को प्रपोज किया था.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan की सगाई में सबसे ज्यादा कौन था खुश? अनसीन फोटोज में हुआ खुलासा 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/798aed0c-4a7e-43fa-b356-a8f41c0fbe25/ira_7.jpg)
आयरा खान की सगाई में उनकी मां रीना, फातिमा सना शेख, जुनैद, इमरान खान नजर आए. इसमें आयरा की दादी भी शामिल हुई थी.