Ira Khan With Boyfriend nupur shikhare : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब स्टारकिड ने कुछ तसवीरें साझा की हैं जिसमें वो अपनी कजिन ज़ीन मैरी को शादी की बधाई दे रही है. ज़ीन मैरी ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश मोहिमेन संग शादी की है. इन तसवीरों में इरा कथित बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे संग नजर आ रही हैं.
इरा ने कई तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वो न्यू कपल के साथ पोज देती दिख रही हैं. इनमें से एक तसवीर इरा कथित बॉयफ्रेंड नुपूर के साथ नजर आ रही हैं. इरा और नुपूर दोनों पारंपरिक आउटफिट में पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपूर संग शेयर की तसवीर! येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं स्टारकिड 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/a61cd2a9-5d25-4447-9be6-5fb9fd20a155/ira_khan__1_.jpg)
कथित तौर पर, स्टार किड अपने पापा के फिटनेस कोच नुपुर शिखरे को 6 महीने से डेट कर रही हैं. इरा ने उन्हें अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवाया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, इरा खान की जिंदगी में नए शख्स की इंट्री हुई है. वह आमिर खान के फिटनेस कोच, नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि वह पिछले 6 महीने से फिटनेस ट्रेनर को डेट कर रही हैं. रिपोर्टों के अनुसार, वे लॉकडाउन के दौरान एकदूसरे के करीब आए.
![इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपूर संग शेयर की तसवीर! येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं स्टारकिड 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/b19a4d7d-0d29-442a-9ce5-0499a1550e49/ira_khan__2_.jpg)
रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि इरा खान ने हाल ही में महाबलेश्वर स्थित आमिर खान के फार्महाउस में नूपुर के साथ छुट्टियां मनाई हैं. रिपोर्ट में सूत्र ने कहा कि वे सभी त्यौहारों को अपने दोस्तों के साथ भी बिता रहे हैं. जैसा कि सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि इरा ने नुपूर को अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवाया है, ऐसा लगता है कि युगल एक-दूसरे के बारे में बहुत गंभीर हैं.
इससे पहले खबरें थीं कि इरा खान, मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. दोनों की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं. लेकिन फिर खबरें आईं कि उन्होंने और मिशाल ने दिसंबर 2019 में अपने दो साल के लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया है. हाल ही में नुपुर ने अपने सोशल मीडिया पर इरा के साथ कई तस्वीरें साझा की थी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.